सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोYamaha MT 15: अग्रेसिव स्टाइल के साथ लुभाएंगे नए कलर्स, खरीदने के...

Yamaha MT 15: अग्रेसिव स्टाइल के साथ लुभाएंगे नए कलर्स, खरीदने के लिए मजबूर कर देंगी ये 3 पावरफुल खूबियां; हैरान कर सकता है प्राइस

Date:

Related stories

Yamaha MT 15: यामाहा ने अपनी पॉपुलर बाइक यामाहा एमटी 15 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। नई यामाहा एमटी 15 मोटरसाइकिल को नेक्ड स्ट्रीटफाइटर कैटेगरी में रखा गया है। यामाहा एमटी 15 बाइक में दमदार स्टाइलिंग और कई नए रंगों को शामिल किया गया है। यामाहा के मुताबिक, इस बाइक का डिजाइन, पावर और फीचर्स काफी लोगों को आकर्षित कर सकते हैं।

Yamaha MT 15 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यामाहा एमटी 15 की कीमत 169550 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है। यह दाम METALLIC BLACK रंग के लिए है। वहीं, इसके MT-15 Ver 2.0 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition का एक्सशोरूम दाम 174 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

यामाहा एमटी 15 के नए कलर्स ऑप्शन्स

फेमस बाइक मेकर यामाहा ने Yamaha MT 15 मोटरसाइकिल में तगड़े कलर्स को शामिल किया है। इसमें Metallic Silver Cyan, Vivid Violet Metallic और Ice Storm रंगों का विकल्प देखने को मिलेगा। ऐसे में बाइक के नए कलर ऑप्शन युवाओं को लुभावने लग सकते हैं।

यामाहा एमटी 15 का लुभावना डिजाइन

अगर आप किसी एग्रेसिव और दमदार स्टाइलिंग वाली बाइक तलाश रहे हैं, तो नई Yamaha MT 15 बाइक आपको पसंद आ सकती है। इसमें यूनि लेवल सीट के साथ ग्रेब बार दिया गया है। इसमें LED टेललाइट, LED हेडलाइट के साथ LED फ्लैशर्स दी गई है। इससे राइडर को अलग डिजाइन देखने को मिलता है।

यामाहा एमटी 15 के दमदार फीचर्स

टू व्हीलर मेकर ने Yamaha MT 15 बाइक में यूनिक स्टाइल वाले बॉडीवर्क के साथ एक डेल्टाबॉक्स फ्रेम जोड़ा है। यह यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन से लिंक है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। इसमें कलर TFT मीटर, TBT नेविगेशन, वाय कनेक्ट समेत कई अन्य खूबियां शामिल की गई हैं।

स्पेक्सयामाहा एमटी 15
इंजन155cc
पावर18.4bhp
टॉर्क14.1Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
टॉप स्पीड130KMPH

यामाहा एमटी 15 की पावरफुल परफॉर्मेंस

बाइक निर्माता ने नई Yamaha MT 15 बाइक में 155cc LC 4V FI इंजन शामिल किया है। यह 18.4bhp की ताकत और 14.1Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें स्लीपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल, एलिम्यूनियम स्विंगआर्म की सुविधा मिलती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories