8th Pay Commission: हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी घोषणा की है। बता दें कि इसी साल जनवरी में केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग का ऐलान किया था। वहीं पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारी उम्मीद लगा रहे थे कि साल 2026 में नया वेतन आयोग लागू होगा, लेकिन अभी तक कमेटी का गठन तक नहीं हुआ, जिसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि साल 2028 तक नया वेतन आयोग लागू हो सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नए वेतन आयोग को लेकर सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है, वहीं जल्द कमेटी को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
केंद्र सरकार पेंशनर्स के लिए खोलेगी खजाना
मान लीजिए की अगर हर महीने किसी पूर्व कर्मचारी का पेंशन 40 हजार रूपये आता है, वहीं 8वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 1.92 लागू होने के बाद पेंशनर्स की सैलरी लगभग 76000 रूपये के आसपास हो जाएगी, वहीं अगर फिटमेंट फैक्टर 2.08 हो जाता है तो पेंशन धारकों की सैलरी लगभग 83000 रूपये के आसपास होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अगर फिटमेंट फैक्टर 2.57 प्रतिशत बढ़ता है तो पेंशन 1 लाख से पार हो जाएगी, यानि अगर अभी किसी को 40 हजार पेंशन मिल रहा है तो 8वें वेतन आयोग के पेंशन 1 लाख से ज्यादा होने की उम्मीद है, हालांकि उसके लिए थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है।
कमेटी गठन को लेकर सरकार का प्लान तैयार
बीते कई महीने से केंद्रीय कर्मचारी इंतजार कर रहे है कि आखिर 8वें वेतन आयोग के ऐलान के बाद अब कमेटी का गठन कब किया जाएगा, क्योंकि 7वां महीना शुरू होने वाला है, लेकिन अभी भी इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आ रही है। माना जा रहा है कि जितना कमेटी गठन में देरी आएगी, उतना ही नए आयोग को लागू होने में देरी होगी। हालांकि इसे लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, वहीं माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर इस कमेटी का गठन हो सकता है।






