8th Pay Commission: लगातार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स नए वेतन आयोग के अपडेट का इंतजार कर रहे है कि आखिर 8वां वेतन आयोग को लेकर कमेटी का गठन कब किया जाएगा। 8th Pay Commission के ऐलान के 7 महीने बीत चुके है, लेकिन अभी तक कमेटी गठन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आ रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 8वें वेतन आयोग में हो रही देरी के कारण पेंशनर्स ने PM Modi से कर दी ये विशेष मांग रखी दी है। जानकारी के मुताबिक पेंशनर्स पीएम से मिलने पर भी विचार कर रहे है।
8th Pay Commission में देरी के बीच पेंशनर्स ने PM Modi से कर दी ये विशेष मांग
8वें वेतन आयोग की शर्तों और पैनल सदस्यों की अधिसूचना में देरी के बीच, कर्मचारी और पेंशनभोगी सरकार से इस प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह कर रहे हैं। हाल ही में, रेलवे पेंशनभोगियों के लिए समर्पित एक संगठन, रेलवे सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी (RSCWS) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के गठन और कामकाज में तेजी लाने का अनुरोध किया। वहीं अब केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का मानना है कि जनवरी 2026 में 8th Pay Commission लागू होने की उम्मीद है, क्योंकि अभी तक कमेटी को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आ रही है।
कमेटी गठन पर सुगबुगाहट हुई तेज
गौरतलब है कि 8वें वेतन आयोग में जब तक कमेटी गठित नहीं होगी, तब तक नया वेतन आयोग लागू नहीं किया जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि कमेटी ही केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजेगी। जिसमे कर्मचरियों की राय होती है, साथ ही उसी हिसाब से अंदाजा लगाया जाता है, कि आखिर मिनिमम सैलरी, महंगाई भत्तों में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा भी कई चीजें होती है, जो केंद्र सरकार के सामने पेश की जाती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आने वाले अगले 2 महीनों में कमेटी पर मुहर लग सकती है, हालांकि अभी तक इसे लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि अब कमेटी गठन पर चर्चा तेज हो सकती है, क्योकि 7 महीने पहले ही निकल चुके है और कंपनी को रिपोर्ट पेश करने में करीब 1 से 1.5 साल का समय लग सकता है।