8th Pay Commission: देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत केन्द्रीय कर्मचारी के मन में सवालों के अंबार भरे पड़े हैं। 8वां वेतन आयोग को लेकर जारी तरह-तरह की चर्चा के बीच उनके मन में तमाम तरह की बातें आ रही हैं। आखिर कब कर्मचारियों और पेंशनरों की हो सकती है बल्ले-बल्ले? अकाउंट में बढ़े हुए तनख्वाह या पेंशन का पैसा कब आ सकता है?
तमाम ऐसे सवाल हैं जो अभी सोशल मीडिया से लेकर कर्मचारियों व पेंशनर्स की बातचीत का हिस्सा हैं। ऐसे में आइए हम आपको इन सवालों का जवाब देते हुए 8त्थ पे कमीशन से जुड़े हालिया अपडेट साझा करेंगे। साथ ही कोशिश करेंगे तो आपको अन्य तमाम पहलुओं से भी रुबरु कराएं जो 8वें वेतन आयोग के संदर्भ में उठ रही है।
आखिर कब कर्मचारियों और पेंशनरों की हो सकती है बल्ले-बल्ले?
लंबे समय से 8वां वेतन आयोग का लाभ लेने की दिशा में इंतजार कर रहे केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ा अपडेट है। ये सभी को पता है कि केन्द्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। हालांकि, आयोग की रिपोर्ट आने में लगभग 18 महीने का समय लग सकता है। इसका आशय है कि बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन की रकम पाने के लिए केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ये आसार जताए जा रहे हैं कि लाभार्थियों को 8वें वेतन आयोग का लाभ जनवरी 2026 से जोड़कर मिले सकता है। लेकिन ये आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही संभव है। इसके लिए लाभार्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है तब जाकर उनकी बल्ले-बल्ले होगी।
डीए और एचआरए के संदर्भ में क्या है अपडेट?
तमाम सोशल मीडिया पोस्ट से इतर चौक-चौराहों पर भी 8वें वेतन आयोग की चर्चा जोरों पर है। सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले डीए और एचआरए बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में सरकार की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया जा चुका है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि पहले की तरह की कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए और एचआरए मिलती रहेगी।
ऐसे में किसी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये लगभग साफ है कि 8वें वेतन आयोग का लाभ देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत करीब 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनरों को मिलेगा। इसके लागू होते ही तनख्वाह के साथ पेंशन में भी भारी इजाफा होगा। ऐसे में सभी नजर जमाए रखें और सरकार की ओर से जारी होने वाले आधिकारिक सूचना का इंतजार करें।






