Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंAshwini Vaishnaw: Nizamuddin, Anand Vihar समेत Delhi के इन रेलवे स्टेशनों का...

Ashwini Vaishnaw: Nizamuddin, Anand Vihar समेत Delhi के इन रेलवे स्टेशनों का होगा कायापलट, करोड़ों यात्रियों को ऐसे होगा फायदा; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Ashwini Vaishnaw: दिल्ली के बड़े रेलवे स्टेशनों जैसे Nizamuddin, Anand Vihar समेत 10 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायापलट होने जा रहा है, इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेल मंत्री ने इसकी जानकारी दी है। माना जा रहा है कि इन स्टेशनों के कायापलट के बाद यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा। गौरतलब है कि करोड़ो यात्री दिल्ली से अन्य राज्यों से आते जाते है, कभी कभार यात्रियों की भारी भीड़ के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

दिल्ली के इन स्टेशनों का होगा कायापलट – Ashwini Vaishnaw

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी जानकारी के अनुसार “दिल्ली मे ज्यादातर स्टेशन बहुत पुराने हो गए थे, जिनका पुन: निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली के Hazrat Nizamuddin को मेगा टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट सुचारू रूप से चल रहे है। इसके अलावा Anand Vihar Railway Station की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

इसके अलावा मेट्रो और आरआरटीएस सेवाओं के साथ रेलवे एकीकरण के लिए वहां एक स्काईवॉक बनाया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली के करीब 13 रेलवे स्टेशनों का विस्तार किया जा रहा है।

रेल यात्रियों को कैसे होगा फायदा?

Ashwini Vaishnaw के इस फैसले से माना जा रहा है कि करोड़ों यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि त्योहारों और शादियों के समय Anand Vihar रेलवे स्टेशन और Nizamuddin रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ बढ़ने के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं इन स्टेशनों के कायापलट के बाद यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधा मिलने की उम्मीद है। बता दें कि निजामुद्दीन से ज्यादातर साउथ जानें वाली ट्रेनें चलती है, तो आनंद विहार से बिहार, नॉर्थ ईस्ट जानें वाली ट्रेनों शामिल होती है। अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए 582 करोड़ रूपये आवंटित किए है।

Latest stories