Bihar News: बिहार में लगातार विकास कार्यों को तेजी से किया जा रहा है, जिससे धीरे-धीरे बिहार का कायाकल्प हो रहा है। बता देें कि बीते 3 महीने में बिहार को कई ट्रेनों, एक्स्प्रेसवे की सौगात मिल चुकी है, तो वहीं अब हवाई यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। जिससे बिहार की अर्थव्यवस्था में भी सुधार की उम्मीद है। दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि Gaya Airport से देश की राजधानी के बीच नई फ्लाइट का संचालन शुरू होने जा रहा है, जो बिहार (Bihar News) के लोगों के एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।
Gaya Airport से दिल्ली के बीच नई फ्लाइट का होगा संचालन
दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “हवाई संपर्क में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है क्योंकि airindia, Gaya Airport और Delhi Airport के बीच सीधी उड़ान सेवाएँ शुरू कर रहा है।
यह नया मार्ग AAI के पूरे भारत में हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के दृष्टिकोण में एक और मील का पत्थर है, जिससे हवाई यात्रा सभी के लिए अधिक सहज, सुविधाजनक और समावेशी बन जाएगी। गौरतलब है कि इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही गया एयरपोर्ट पर चहल-पहल और बढ़ जाएगी।
बिहार के लिए साबित होगा मील की पत्थर – Bihar News
मालूम हो कि गया पिंडदान और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर पिंडदान के लिए देश-दुनिया से बड़ी संख्या में अपने पितरो का पिंडदान करते है। इसके अलावा बौद्ध धर्म से तालुल्क रखने वाले लोग बड़ी संख्या में विदेश और देश से गया पहुंचते है, क्योंकि यहीं पर भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। यानि Gaya Airport से दिल्ली एयरपोर्ट से शुरू होने वाली फ्लाइट बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि विदेशों से आए लोग पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर ही पहुंचते है, और फिर पटना का फ्लाइट लेते थे, उसके बाद गाड़ी से पर्यटक गया पहुंचते थे, लेकिन अब पर्यटक सीधा दिल्ली से गया पहुंच सकेंगे, जिससे टाइम और पैसों की बचत होगी। बता दें कि नई फ्लाइट का संचालन 1 सितंबर से शुरू होगा। इसके अलावा पर्यटकों की संख्या में वृद्धि से रोजगार बढ़ने की भी आसार है (Bihar News)।