Budget 2025: वित्त मंत्रालय द्वारा बजट 2025 को लेकर लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बार करदाताओं को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से खासी उम्मीदें है। हालांकि अन्य सेक्टरों के एक्सपर्ट ने भी वित्त मंत्री को कई सुझाव दिए है। इसी बीच टैक्सपेयर्स ने Budget 2025 से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कई मांगे की है ताकि उन्हें आगामी Income Tax में लाभ मिल सकें। जिसमे HRA, New Tax Regime समेत अन्य मांगे शामिल है।
HRA डिडक्शन को New Tax Regime में शामिल करने पर विचार
करदाताओं द्वारा लगातार HRA डिडक्शन को लेकर मांगे उठ रही है। यहां तक की कई एक्सपर्ट ने हाउस रेंट अलाउंस यानि एचआरए को न्यू टैक्स रिजीम के अंतर्गत शामिल करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि नौकरी करने वाले करदाताओं को आईटीआर दाखिल करते वक्त एचआरए डिडक्शन दस्तावेज के तौर पर जमा करना होता है, जिससे उन्हें टैक्स छूट में लाभ मिलता है।
Budget 2025 में New Tax Regime के तहत हो सकते है बड़े बदलाव
न्यू टैक्स रिजीम को और आकर्षक बनाने को लेकर वित्त मंत्री Budget 2025 में बड़ा बदलाव कर सकती है। बताते चले कि 2023-24 में न्यू टैक्स रिजीम के तहत आईटीआर दाखिल करने वाले करदाताओं की संख्या 70 प्रतिशत से अधिक थी, क्योंकि ओल्ड टैक्स रिजीम की तुलना में न्यू टैक्स रिजीम काफी सरल है। यहीं वजह है कि करदाता लगातार न्यू टैक्स रिजीम को लेकर बदलाव की मांग कर रहे है। वहीं माना जा रहा है कि बजट 2025 में निर्मला सीतारमण द्वारा कुछ बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
बजट 2025 में स्टैंडर्ड डिडक्शन छूट में हो सकता है इजाफा
मालूम हो कि पिछले साल यानि जुलाई 2024 में वित्त मंत्री द्वारा आम बजट पेश किया गया था। जहां डिडक्शन छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रूपये कर दिया गया था। वहीं अब करदाताओं द्वारा मांग की जा रही है कि इसकी सीमा 75 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रूपये कर देनी चाहिए। हालांकि अब देखना होगा कि क्या इस बार करदाताओं के लिए कुछ बड़ा ऐलान होगा या नहीं?