Wednesday, February 12, 2025
Homeख़ास खबरेंShashi Tharoor, Dimple Yadav समेत इन बडे़ विपक्षी नेताओं ने Budget 2025...

Shashi Tharoor, Dimple Yadav समेत इन बडे़ विपक्षी नेताओं ने Budget 2025 पर दी केंद्र सरकार को नसीहत; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Budget 2025 से ‘DeepSeek AI’ के साथ IT कंपनियों के लिए सृजित होंगे नए अवसर! निवेश के साथ रोजगार को ऐसे मिलेगी रफ्तार

Budget 2025: संघीय बजट 2025 उपभोक्ता क्षेत्र को बढ़ावा देने का वादा करता है, जबकि दीर्घकालिक नीतियाँ शहरी आवास, बीमा और रक्षा संबंधित उद्योगों के लिए सहायक होंगी। एक हालिया रिपोर्ट में इन विकास क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है,

अर्थव्यवस्था को गति देगा Budget 2025! नागरिकों की बचत को भी मिलेगा बढ़ावा, जानें कैसे बदलेगी घरेलू मार्केट की स्ट्रैटजी?

Budget 2025: बजट 2025 में मध्यम वर्ग के करदाताओं के लिए बड़ी राहत दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई कर व्यवस्था में न्यूनतम टैक्स स्लैब को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख करने का प्रस्ताव रखा है।

‘हम अपने बलबूते पर..,’ Budget 2025 में पंजाब की अनदेखी का आरोप लगाकर Nirmala Sitharaman पर बिफरे CM Mann, जमकर साधा निशाना

Budget 2025: सियासि गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा यूनियन बजट सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। कोई बिहार की बात कह रहा है, तो कोई टैक्स स्लैब और किसानों का जिक्र कर बजट 2025 पर अपना पक्ष रख रहा है।

Budget 2025: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman द्वारा संसद में आम बजट 2025 ऐसे कई ऐलान किए जिससे आम लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बजट में हर किसी का ध्यान रखा गया है। चाहे वह अपना नया कारोबार खोलने वाले लोग हो, सीनियर सिटिजन हो या फिर नौकरीपेशा करदाता हो सबसे लिए इस बजट में कुछ ना कुछ खास है। वहीं अब इसे लेकर विपक्षी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। Shashi Tharoor, Dimple Yadav समेत कई बड़े नेताओं ने इसपर जबदरस्त प्रतिक्रिया दी है।

Shashi Tharoor ने Budget 2025 पर दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि बीजीपी बेंच से आपने जो तालियां सुनीं, वह मध्यवर्गीय कर कटौती के लिए थी। हम विवरण देखते हैं और यह एक अच्छी बात हो सकती है। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि सवाल यह है कि अगर हमारे पास वेतन नहीं है तो आय कहां से होगी? आपको आयकर राहत से लाभ पाने के लिए वास्तव में नौकरियों की आवश्यकता है।

विडंबना यह है कि जो पार्टी एक राष्ट्र, एक चुनाव चाहती है वह वास्तव में इसका उपयोग कर रही है उन्हें अधिक मुफ्त सुविधाएं देने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रत्येक राज्य में कई चुनाव कराए जा सकते हैं ताकि वे अपने सहयोगियों से अधिक प्रशंसा प्राप्त कर सकें।”

Dimple Yadav ने बजट 2025 पर केंद्र को दी नसीहत

सपा सांसद डिंपल यादव ने Budget 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई नई बात आम बजट में नजर नहीं आई है। लेकिन जो कुंभ हुआ है उत्तर प्रदेश में, समाजवादी पार्टी की यह मांग है कि महाकुंभ 2025 में जितने लोगों की मृत्यु हुई है,

उसका आंकड़ा सरकार पेश करें। इसके अलावा वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं प्रदान की जाए, क्योंकि अभी भी कुंभ में नहाने आए लोग अपने परिवारजनों से नहीं मिल पाएं है।

आम बजट पर क्या बोले Tejashwi Yadav

अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम बजट पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “उन्होंने (बिहार को) विशेष पैकेज देने की बात नहीं की, मुझे यकीन नहीं है कि वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी देंगे या नहीं।

आज का बजट बिहार के साथ अन्याय था। पिछले बजट में जो कुछ दिया गया था वही इस बार दोहराया गया है। रेल किराया महंगा हो रहा है। उसमें कोई राहत नहीं दी गई है।”

Priyanka Chaturvedi ने Budget 2025 पर केंद्र सरकार को दी नसीहत

शिवसेना(यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आम Budget 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह मध्यम वर्ग की जीत है मुख्य रूप से उनके (लोकसभा चुनाव में भाजपा) 240 सीटों तक सीमित रहने के कारण। पिछले 10 वर्षों में, मध्यम वर्ग की यह मांग थी।

आज उन्हें सुना गया है और इसलिए मैं इसका स्वागत करता हूं ( 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं) दूसरी बात, बिहार सोच रहा होगा कि क्या वहां हर साल चुनाव हो सकता है।” हालांकि कई एक्सपर्ट इस बजट को काफी अच्छा मान रहे है।

Latest stories