CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरूआत हो चुके है। बता दें कि इसका उद्घाटन खुद पीएम मोदी ने किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वहां पर मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया और इस ट्रेड शो से यूपी और देश के होने वाले फायदे को बताया। बता दें कि इस दौरान सीएम योगी ने सीएसटी, टैक्स समेत कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे यह ट्रेड शो कारीगरों, उद्यमियों के लिए गेमचेंजर साबित होने जा रहा है।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो पर क्या बोले CM Yogi Adityanath
मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण है। इस आयोजन में 80 देशों के 550 से अधिक खरीदार भाग लेंगे। यूपी के सभी 75 जिलों के 2250 से अधिक प्रदर्शक भागीदार के रूप में भाग ले रहे हैं। यह एक बहुत बड़ा मंच है जो हमें देश और दुनिया के सामने यूपी को प्रदर्शित करने के लिए मिला है”। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 3.0 में अपने दूरदर्शी विचार से हम सबका मार्गदर्शन करने एवं बहुमूल्य समय देने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आपका हृदय से आभार,
उत्तर प्रदेश के प्रति आपके अनन्य स्नेह और मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि आज प्रदेश आत्मनिर्भरता के नए प्रतिमान गढ़ते हुए निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। ‘नया उत्तर प्रदेश’ देश का ग्रोथ इंजन बनकर ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपना योगदान देने हेतु पूर्णत: प्रतिबद्ध है। 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से आपका आभार प्रधानमंत्री जी!
कारीगरों, उद्यमियों के लिए ऐसे साबित होगा गेमचेंजर – सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी ट्रेड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे कारीगरों, उद्यमियों को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, ‘मेक इन इंडिया’ ने आत्मविश्वास से आत्मनिर्भरता की यात्रा के 11 गौरवशाली वर्ष पूरे कर लिए हैं। उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन योजना जैसी दूरदर्शी नीतियों के साथ, 1.76 लाख करोड़ रूपये के निवेश और 16.5 लाख करोड़ रूपये के संचयी उत्पादन ने भारत के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को ऊर्जावान बनाया है, उद्योगों को नई उड़ान और अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान की है।
इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर रक्षा, फार्मा से लेकर निर्यात तक, भारत आयात-निर्भरता से आत्मनिर्भरता और आयात-प्रतिस्थापन की ओर बढ़ रहा है। व्यापार करने में बेहतर सुगमता, उदार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह और निरंतर नवाचार ने न्यू इंडिया को वैश्विक विकास का एक सच्चा इंजन बना दिया है”।