शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: स्वर्गीय राम नेवास की पत्नी को उत्तर प्रदेश के...

CM Yogi Adityanath: स्वर्गीय राम नेवास की पत्नी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सौंपा चेक, पहली किस्त के तहत दी 412500 की धनराशि; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: गोरखपुर में हुए आपसी झड़प के कारण मदरिया गांव के निवासी अनुसूचित जाति के राम नेवास गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनकी हाल ही में मौत हो गई थी। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम नेवास की पत्नी को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत अनुमोदित ₹8,25,000 की सहायता राशि में से प्रथम किस्त ₹4,12,500 का चेक प्रदान किया।

इसके अलावा परिवारवालों के लिए कई प्रकार की घोषणा की। जिसमे अपना घर भी शामिल है। इसके अलावा सीएम ने आश्वस्त किया कि सरकार बच्चों की शिक्षा, पालन पोषण और समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

CM Yogi Adityanath ने सौंपा चेक

सीएम ऑफिस की तरफ से दी जानकारी के अनुसार “UP CM myogi adityanath जी ने जनपद गोरखपुर निवासी स्वर्गीय राम नेवास जी की पत्नी श्रीमती देवी जी को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत अनुमोदित 825000 रूपये की सहायता राशि में से प्रथम किस्त 412500 रूपये का चेक प्रदान कर आर्थिक संबल उपलब्ध कराया।

इस सहयोग से संकट की घड़ी में परिवार को तत्काल राहत प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री जी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार बच्चों की शिक्षा, पालन पोषण और समस्त कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के प्रति पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ निरंतर उनके साथ बनी रहेगी”।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हर वर्ग के लोगों को मिल रहा लाभ

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंच रहा है। आपसी झड़प में दरिया गांव के निवासी राम नेवास गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी। वहीं अब सीएम योगी ने उन्हें सहायता राशि प्रदान की। आश्रित परिवार भूमिहीन है इसलिए परिवार को जमीन का पट्टा और प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत एकमुश्त 30 हजार रुपये बैंक खाते में दिए जाएंगे और निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन प्राप्त होगी।

Latest stories