Deepinder Goyal: Zomato लगातार नए आयाम छू रहा है, इसी बीच कंपनी के सीईओ Deepinder Goyal का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। मालूम हो कि दीपिंदर गोयल अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। गौरतलब है कि जौमेटो के सीईओ द्वारा एक पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है, जिस जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया है। वहीं इसे लेकर यूजर्स भी इसपर अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है।
दीपिंदर गोयल की पोस्ट ने मचाया तहलका
जौमेटो के सीईओ ने नई वैकेंसी की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मैं उन व्यवसाय और उत्पाद नेताओं के साथ काम करना चाहता हूं जिन्होंने पहले से ही एआई को अपने दूसरे मस्तिष्क के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया है।
यदि आप उनमें से एक हैं, तो कृपया मुझे [email protected] पर लिखें, कृपया विषय पंक्ति में वाक्यांश “मेरे पास दूसरा मस्तिष्क है” शामिल करें”। गौरतलब है कि इससे पहले भी गोयल वैकेंसी निकाल चुके है। गौरतलब है Zomato सीईओ अपने अजीबोगरीब अंदाज के लिए जाने जाते है।
Deepinder Goyal के पोस्ट पर यूजर्स दे रहे है प्रतिक्रिया
दीपिंदर गोयल के इस पोस्ट के बाद यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर्स ने लिखा कि
“एआई अब तकनीक से जुड़ी सभी नौकरियों और कार्यों में अपना दबदबा बना रही है, यह देखकर अच्छा लगा कि हमारे देश में भी यह काम कर रहा है और इसे अपग्रेड कर रहा है, इसे जारी रखें सर”। एक और यूजर ने लिखा कि
“चैटजीपीटी इसमें अच्छा है इसकी मेमोरी विशेषता के कारण”। एक और यूजर ने लिखा कि कृपया “एआई के साथ कुछ करें ताकि डिलीवरी एजेंटों को सुरक्षित और तेज़ मार्ग मिल सकें”। गौरतलब है कि समय-समय पर Deepinder Goyal सुर्खियों में बने रहते है।