Top Stock Trending: आज एक बार निवेशकों के हाथ निराशा लगी है। बता दें कि बीते दिन अच्छे प्रदर्शन के बाद एक बार फिर शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण निवेशकों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। हालांकि कुछ ऐसे भी शेयर है, जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वहीं इस लेख में आपको बताएंगे कि नए साल के पहले हफ्ते Share Market का प्रदर्शन कैसा रहा और आज किन शेयरों ने मुनाफा कमाया, और किन शेयरों को नुकसान हुआ।
DR Reddy, Bajaj समेत यह है आज के Top Stock Trending
भारत शेयर बाजार में अप्रत्याशित गिरावट के बाद भी कुछ ऐसे शेयर जिनके प्रदर्शन से निवेशकों के चेहरे पर रौनक छाई गई है। अगर निफ्टी 50 के Top Stock Trending शेयर की बात करें तो खबर लिखें जानें तक DR Reddy के शेयर में 0.79 प्रतिशत की उछाल देखी गई है। वहीं अगर Bajaj की शेयर की बात करें तो 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके अलावा बीपीसीएल और एक्सिस बैंक में भी 0.78 प्रतिशत और 0.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
इन शेयरों के प्रदर्शन से निवेशकों के चेहरे पर छाई मायूसी
बता दें कि आज शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई है, जिसका असर निवेशकों पर दिख रहा है। वहीं कुछ ऐसे Top Stock Trending शेयर भी है, जिन्होंने निवेशकों को निराश किया है, जिसमे जौमेटो, अपोलो समेत अन्य शेयर शामिल है। Zomato की बात करें तो खबर लिखें जानें तक जौमेटो में 2.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
नए साल के पहले हफ्ते कैसा रहा शेयर मार्केट का हाल?
बता दें कि नए साल यानि साल 2025 के पहले हफ्ते में शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कई Top Stock Trending के साथ 1,2 जनवरी को Share Market में तेजी देखी गई, तो वहीं 3 जनवरी को शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई थी। 6 जनवरी को भी शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई थी। बीते दिन यानि 7 जनवरी के शेयर मार्केट में एक बार उछाल देखा गया था। अगर आज की बात करें त खबर लिखें जानें तक BSE Sensex में 0.68 प्रतिशत गिरकर 77,666.03 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 50 0.61 प्रतिशत गिरकर 23,563.30 पर पहुंच गया है।