Home देश & राज्य उत्तराखंड Delhi Dehradun Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज, बागपत, रूड़की का...

Delhi Dehradun Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज, बागपत, रूड़की का बदल जाएगा हुलिया; रियलटी सेक्टर में भी बढ़ोतरी की उम्मीद

Delhi Dehradun Expressway: देश की सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे जिसे लेकर लगातार हो रही देरी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।

Delhi Dehradun Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Dehradun Expressway: देश की सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे जिसे लेकर लगातार हो रही देरी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक इसके संचालन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आ रही है, लेकिन अब Delhi Dehradun Expressway को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई थी। जानकारी के मुताबिक जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्स्प्रेसवे का उद्घाटन कर सकते है। मालूम हो कि कई लिहाज से यह एक्सप्रेसवे काफी महत्वपूर्ण है। पर्यटन के लिहाज से बात करें तो एक्सप्रेसवे के शुरू होती ही, दिल्ली-देहरादून की दूरी मात्र 2.5 से 3 घंटे का रह जाएगा, जबकि अभी 6 से 7 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कई शहरों को हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है।

Delhi Dehradun Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज

बता दें कि Delhi Dehradun Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, जानकारी के मुताबिक जल्द पीएम मोदी इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते है। जानकारी के मुताबाकि अगस्त तक इसका संचालन शुरू हो सकता है, हालांकि अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि हर रोज बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए, काम के सिलसिले के लिए या फिर कारोबार करने के लोग जाते है, जिसमे अभी उन्हें काफी समय लगता है। लेकिन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसव के शुरू होने के बाद एक दिन में ही दिल्ली से देहरादून की आवाजाही हो सकेगी। इसके अलावा मसूरी व अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए भी यह यह एक्सप्रेसवे एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खुलते ही बदल जाएगी बागपत की तस्वीर?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरूआत होने के बाद जिन जगहों की सबसे फायदा मिलने वाला है, वह है दिल्ली, रूड़की, बागपत, शामली और देहरादून, लेकिन जिस शहर को सबसे ज्यादा फायदा होगा वह है, बागपत, माना जा रहा है कि Delhi-Dehradun Expressway की शुरूआत के बाद बागपत में लोगों को जाम से छुटारा मिलेगा, सफर भी बेहद आसान हो जाएगा। इसके अलावा बिजनेस और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा, फ्यूल और समय की भी बचत होगी। कई नए हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स शुरू होने की उम्मीद है। यानि अगर आसान भाषा में समझे तो सहारनपुर में रियलटी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं रोजगार उत्पन्न होने की संभावना काफी प्रबल है।

Exit mobile version