Delhi Dehradun Expressway: देश के सबसे चर्चित एक्स्पेसवे में से एक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। संचालन को लेकर खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दे दी है। इसके साथ ही दिल्ली से देहरादून जाने की दूरी केवल 2.5 घंटे की रह जाएगी, जो दोनों राज्यों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगा। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में पर्यटक दिल्ली से देहरादून और आगे घूमने के लिए जाते है, जहां अभी उन्हें करीब 6-7 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी के लिए भी गेमचेंजर साबित होगा।
इंजीनियरिंग का अद्भुत नजारा है Delhi Dehradun Expressway
यह कहना गलत नहीं होगा कि Delhi Dehradun Expressway इंजीनियरिंग का अद्भुत नजारा है, ऐसा इसलिए क्योंकि बाकी एक्सप्रेसवे से यह काफी अलग है। दरअसल इस एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि एक ही एक्सप्रेसवे पर जंगली जानवरों का आवागमन हो सकेगा। बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव गलियारा बना है। इसकी कुल लंबाई 14 किलोमीटर की है।
सबसे खास बात है कि एक्सप्रेसवे के ऊपर पर गाड़िया का आवागमन होगा, तो वहीं नीचे से वन्यजीव बिना किसी रूकावट के एक तरफ से दूसरे तरफ आ जा सकेंगे। बता दें कि दिल्ली-देहरादून रास्ते पर अभी कई बार गाड़ियों और जंगली जानवरों का आमना सामना हो जाता है। लेकिन इस एक्सप्रेसवे के संचालन शुरू होने के बाद यह झंझट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
कब से शुरू होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का संचालन
Delhi Dehradun Expressway के संचालन को लेकर लंब समय से सवाल खड़े हो रहे है कि लगातार तारीख पर तारीख दी जा रही है, लेकिन अब इसे लेकर खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में जानकारी दी है, आखिर इसकी शुरूआत कब होगी। परिवहन मंत्री द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत अक्टूबर तक शुरू हो सकती है। बता दें कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कम लगभग पर हो चुका है, वहीं एनएचएआई के अधिकारियों की तरफ से लगातार एक्सप्रेसवे का जायजा लिया जा रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द पीएम इसका उद्घाटन कर सकते है। इसके अलावा यह पश्चिमी यूपी के कई शहरों के लिए एक्सप्रेसवे एक गेंमचेंजर साबित होगा, जिसमे बागपत, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रूड़की शामिल है। इन शहरों में विकास का काम तेजी से किया जा रहा है।