Home देश & राज्य उत्तराखंड Delhi Dehradun Expressway के संचालन की आ गई फाइनल डेट, 210 किलोमीटर...

Delhi Dehradun Expressway के संचालन की आ गई फाइनल डेट, 210 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर चालक इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो बढ़ सकती है मुसीबत

Delhi Dehradun Expressway: पर जल्द गाड़ियों का संचालन शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक जून या जुलाई में इसका संचालन शुरू हो सकता है।

0
Delhi Dehradun Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली देहरादून सफर करने वाले यात्रियों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, दरअसल 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत जून या जुलाई में होने वाली है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके शुरू होते ही दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 घंटे की रह जाएगी। मालूम हो कि अभी दिल्ली से देहरादून आने जाने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। वहीं इस एक्स्प्रेसवे के बनते ही दूरी तो आधी हो ही जाएगी, साथ ही कई शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। हालांकि इस दौरान चालकों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। चलिए आपको बात की इस एक्सप्रेसवे पर चालकों को किन बातों का ध्यान रखना होगा।

Delhi Dehradun Expressway की आ गई फाइनल डेट!

बताते चले कि Delhi Dehradun Expressway पर जल्द गाड़ियों का संचालन शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक जून या जुलाई में 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को आम लोगों के पूरी तरह से खोल दिया जाएगा, जो दिल्ली, यूपी होते हुए उत्तराखंड के देहरादून तक पहुंचाएगी। साथ ही देहरादून पहुंचने में मात्र 2.5 घंटे का समय लगेगा।

मालूम हो कि पर्यटन के लिहाज से देहरादून और आसपास के कई पर्यटन स्थल काफी लोकप्रिय है। जहां बड़ी संख्या में लोग घूमने समय बिताने के लिए यहां पर आते है, अगर इस एक्सप्रेसवे की खासियत की बात करें तो राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्‍ड लाइफ कॉरिडोर बनाया गया है, जहां जानवर आसानी से एक तरफ से दूसरी तरफ आ जा सकते है, साथ ही चालकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चालक इन बातों का रखें खास ख्याल

जानकारी के मुताबिक Delhi Dehradun Expressway पर अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़िया दौड़ सकती है, हालांकि गाड़ी चलाते वक्त चालक को कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना होगा, पहला – ड्राइविंग करते वक्त स्पीड का विशेष ध्यान रखें नहीं तो स्पीड बढ़ते ही आपका चालान कट सकता है। इसके साथ दारू पीकर गाड़ी भूलकर भी न चलाएं, कई बार पहाड़ों पर जानें की खुशी में लोग एक्सप्रेसवे पर दारू पीने लगते है, जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है, साथ ही समय-समय पर ब्रेक लेकर फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन, और पार्किंग सुविधाओं का इस्तेमाल करें, इससे शरीर और गाड़ी को थोड़ा आराम मिल जाएगा।

Exit mobile version