गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंड्राइविंग करके थक गए तो ना हो परेशान, मात्र 112 रूपये में...

ड्राइविंग करके थक गए तो ना हो परेशान, मात्र 112 रूपये में Delhi Mumbai Expressway पर मिलेगी होटल जैसे सुविधा; एसी, फ्री वाई-फाई का भी मिलेगा एक्सेस

Date:

Related stories

Delhi Mumbai Expressway: देशभर में लगातार एक्सप्रेसवे का विकास तेजी से किया जा रहा है। वहीं देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है, कई हिस्सो में तो परिचालन भी जारी है, लेकिन मुंबई तक इसका परिचालन नहीं हो रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में Delhi Mumbai Expressway का पूरा रूट शुरू हो सकता है। वहीं इस एक्सप्रेसवे पर खाने-पीने से लेकर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होगी। लेकिन जो चीज इस रूट पर आने-जाने वाले यात्रियों जो सबसे पसंद आ रहा है, वह है 112 रूपये में होटल जैसी सुविधा, जी हां आपने सही सुना मात्र 112 रूपये में आराम के साथ-साथ एसी, फ्री वाई-फाई, टीवी, नहाने समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।

112 रूपये में Delhi Mumbai Expressway पर मिलेगी होटल जैसे सुविधा

जानकारी के मुताबिक Delhi Mumbai Expressway पर सफर करने वाले ड्राइवरों को खासकर ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों के लिए खास तरह की सुविधा दी जा रही है। दरअसल तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने हरियाणा के नूंह और राजस्थान के दौसा में अपना घर’ नाम से रेस्ट एरिया शुरू किए हैं। यह रेस्ट एरिया उन लोगों के लिए काफी फायदेमंंद है, जो लंबी दूरी से ड्राइव करते हुए आ रहे है और उन्हें आराम की सख्त जरूरत है, क्योंकि एक्सप्रेसवे पर आराम करना सुरक्षित नहीं होता है, इसलिए इंडियन ऑयल ने इस एक्सप्रेसवे पर ’अपना घर’ नाम केे रेस्ट एरिया की शुरूआत की है, जिसकी कीमत केवल 112 रूपये है।

एसी, फ्री वाई-फाई समेत रेस्ट एरिया में मिलेंगी कई अहम सुविधाएं

बता दें कि इस रेस्ट एरिया में कोई भी आकर ठहर सकता है, जहां आराम करने की सुविधा तो है, ही साथ ही, टीवी, फ्री वाई-फाई, सीसीटीवी निगरानी, वाशिंग मशीन, किचन, शौचालय और नहाने के लिए ओपन एरिया जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यानि रूकने के लिए महंगे होटल की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा अगर इसके किराए की बात करें तो 20 रूपये रजिस्ट्रेशन, 80 रूपये बेड चार्ज और 12 रूपये जीएसटी देना होगा, यानि कुल मिलाकर ठहरने वाले लोगों को मात्र 112 रूपये देना होगा, जो काफी सस्ता है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में इंडियन ऑयल कई जगहों पर ऐसे ही अपना घर नाम क रेस्ट एरिया को खोलेगी। गौरतलब है कि इससे सबसे ज्याादा टैक्सी ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर लंबी दूरी से आते है, और जो लोग अपने परिवार के साथ रात को एक्सप्रेसवे पर सफर करने से बचते है, वह इसका लुत्फ उठा सकते है।

Latest stories