DMRC: यात्रियों की यात्रा सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए डीएमआरसी यानि (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) लगातार नए-नए प्रयास कर रहा है, जिसका असर देखने को मिल रहा है। मालूम हो कि अभी हाल ही में DMRC ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पॉड होटल की सुविधा शुरू की है, जहां महज 400 रूपये में यात्रियों को रहने की सुविधा मिलेगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। वहीं अब कॉर्पोरेशन ने “DMRC Sarthi-Momentum 2.0” लॉन्च किया है। जिससे लाखों यात्रियों का फायदा मिलने की उम्मीद है, आईए आपको बताते है कि यह मेट्रों की खास सुविधा क्या है?
DMRC Sarthi-Momentum 2.0 के तहत शुरू हुई ये खास सुविधा
आपको बता दें कि DMRC Sarthi-Momentum 2.0 के तहत अब यात्री आसानी से टिकट बुकिंग के साथ-साथ ऑटो, बाइक, टैक्सी भी बुक कर सकेंगे। मालूम हो कि अभी यात्रियों को पहले मेट्रों से बाहर निकलर बाइक, ऑटो बुक करना पड़ता था और उन्हें काफी इंतजार करना होता था, लेकिन इस एप की मदद से यात्री टिकट बुकिंग के दौरान यात्रा के पहले और आखिरी स्टेशन के लिए बाइक व अन्य साधन बुक कर सकेंगे,
जिससे काफी समय बचेगा। DMRC द्वारा दी जानकारी के अनुसार ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड के सहयोग से विकसित यह पहल कई बुकिंग की आवश्यकता को समाप्त करती है।
लाखों पैसेंजर्स को ऐसे होगा फायदा
गौरतलब है कि लाखों की संख्या में प्रतिदिन यात्री Delhi Metro से सफर करते है, कई बार समय से बाइक टैक्सी नहीं मिलने के कारण ऑफिस के लिए लेट हो जाते है, इसी को ध्यान में रखते हुए DMRC ने एक खास सुविधा लॉन्च की है, जिसके तहत यात्री अब मेट्रों में सफर के दौरान टिकट के साथ ऑटो, बाइक, टैक्सी बुक कर सकेंगे। अगर इसके प्रोसेस की बात करें तो सबसे पहले यात्री को DMRC Sarthi-Momentum 2.0 ऐप को खोलना होगा, इसके बाद यात्री जैसे ही अपने गंतव्य को डालेगा, उनके आसपास के सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन आ जाएगा।
इसके साथ ही वहां तक पहुंचने के पहले और आखिरी माइल ट्रांसपोर्ट आंप्शन भी सामने आ जाएंगे। जिसके बाद यात्रियों के लिए पहले से बाइक, टैक्सी, ऑटो पहले से ही बुक रहेंगे, जैसे ही यात्री आखिरी मेट्रो पर उतरेंगे उनका ट्रांसपोर्ट आंप्शन वहां मौजूद रहेगा, इस खास सुविधा से पैसेंजर्स का काफी समय बचेगा।
Sarthi-Momentum 2.0 एप लॉन्च पर क्या DMRC बोले निदेशक डॉ. विकास कुमार
आपको बता दें कि Sarthi-Momentum 2.0 एप लॉन्च के बाद DMRC प्रबंधन निदेशक डॉ. विकास कुमार ने कहा कि इस एकीकृत सेवा के लॉन्च के साथ, हम शहरी आवागमन में सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक- पहले और अंतिम मील की कनेक्टिविटी को संबोधित कर रहे हैं। सारथी-मोमेंटम 2.0 मेट्रो यात्रा को सभी के लिए अधिक सुलभ, कुशल और सुविधाजनक बनाता है।” माना जा रहा है कि इस नई शुरूआत के बाद लाखों लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।