Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एक नए सदस्य को शामिल किया है। जी हां, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक पावरफुल खूबियों के साथ मार्केट में दस्तक दे चुकी है। क्लासिक 650 में Interceptor, Shotgun की तरह ही धांसू इंजन दिया गया है। बाइक मेकर ने अपनी नई नवेली मोटरसाइकिल में रेट्रो डिजाइन शामिल किया है। ऐसे में क्लासिक 650 दूर से देखने में काफी बढ़िया नजर आती है। अगर आप किसी क्रूजर बाइक का इंतजार कर रहे थे, तो आप इस पर विचार कर सकते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक में काफी दमदार खूबियों को जोड़ा गया है।
Royal Enfield Classic 650 में मिलता है दमदार सस्पेंशन
फेमस बाइक कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में धांसू फीचर्स जोड़े गए हैं। इस बाइक में यूएसबी पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ट्रिपल नेविगेश पॉड, मॉर्डन टेक के साथ क्लासिक 350 जैसी हाईटेक खूबियों को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कमाल का सस्पेंशन जोड़ा है। इस धाकड़ बाइक के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन रियर शॉक सस्पेंशन शामिल किया गया है। वहीं, टू व्हीलर मेकर ने दावा किया है कि पावरफुल सस्पेंशन की वजह से राइडर्स को कंफर्टेबल सफर मिलेगा।
स्पेक्स | रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 |
इंजन | 648cc |
पावर | 46.3bhp |
टॉर्क | 52.3Nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक को स्पेशल बनाता है एयर कूल्ड इंजन
अगर आप किसी ताकतवर क्रूजर को लेने की सोच रहे हैं, तो Royal Enfield Classic 650 पर भरोसा कर सकते हैं। बाइक मेकर ने इसमें 648cc का एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह 46.3bhp की ताकत और 52.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा दी गई है। साथ ही 14.7 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 3,37 लाख रुपये है।