Thursday, April 24, 2025
HomeऑटोRoyal Enfield Classic 650: क्रूजर बाइक में टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, ट्विन एग्जॉस्ट...

Royal Enfield Classic 650: क्रूजर बाइक में टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, ट्विन एग्जॉस्ट के साथ 648cc का धाकड़ इंजन देगा स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस!

Date:

Related stories

Royal Enfield Classic 650: फेमस बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को कई सारे कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। रॉयल एनफील्ड ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को 3 वेरिएंट Hotrod, Classic और Chrome में पेश किया है। साथ ही इसमें 2 नए कलर्स Bruntingthorpe Blue और Vallam Red को जोड़ा गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग आज से ही शुरू कर दी है। इसमें हैरिटेज पोस्ट वॉर ब्रिटिश डिजाइन देखने को मिलता है। Royal Enfield Classic 650 Price 3 लाख रुपये से अधिक रखा गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की कीमत ग्राहकों को चौंका सकती है।

Royal Enfield Classic 650 बाइक को यूनिक बनाता है टियरड्रॉप फ्यूल टैंक डिजाइन

इस धांसू क्रूजर स्टाइल बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में रेट्रो लुक के साथ मॉर्डन टच फिनिश दी गई है। रॉयल एनफील्ड ने इसमें सिग्नेचर स्टाइल टियरड्रॉप फ्यूल टैंक जोड़ा गया है। बाइक में एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेललाइट, क्रोम फिनिश के साथ ट्विन एग्जॉस्ट के साथ काफी प्रीमियम फील आता है। कंपनी ने इसके हार्डवेयर में एलिम्यूनियम का इस्तेमाल किया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 154mm, सीट की ऊंचाई 800mm रखी गई है। बाइक का फ्रंट व्हील 19 इंच और रियर व्हील 18 इंच का है।

कंपनी के मुताबिक, इसका व्हीलबेस 1475mm और ऊंचाई 1137mm निर्धारित की गई है। इसमें रेट्रो स्टाइल एलसीडी डिस्प्ले में कई सुविधाएं मिलती है, जिसमें गियर पॉजिशन, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेंवल इंडीकेटर, ओडोमीटर, गूगल बेस्ड नेविगेशन और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Royal Enfield Classic 650 Price 3.50 लाख रुपये एक्सशोरूम तक जाता है।

स्पेक्सरॉयल एनफील्ड क्लासिक 650
इंजन648cc
पावर46.3bhp
टॉर्क52.3Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक का इंजन देता है दमदार परफॉर्मेंस!

आपको बता दें कि Royal Enfield Classic 650 क्रूजर बाइक में 648cc का एयर कूल्ड पैरलल इंजन काफी दमदार परफॉर्मेंस दे सकता है। यह 46.3bhp की ताकत और 52.3Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लीपर क्ल्च की सुविधा शामिल की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड की इस क्रूजर को रोजाना इस्तेमाल के लिए काफी बेहतर विकल्प माना जा रहा है। साथ ही यह बाइक हाइवे पर धाकड़ क्षमता के साथ फर्राटा भर सकती है। इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड के फैन्स को झटका दे सकती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की कीमत क्रूजर स्टाइल सेगमेंट में धमाका कर सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories