गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमख़ास खबरेंElon Musk ने रचा नया कीर्तिमान, ये हैं टेस्ला सीईओ के तीन...

Elon Musk ने रचा नया कीर्तिमान, ये हैं टेस्ला सीईओ के तीन सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी जो उनकी 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ को दे सकते हैं कड़ी चुनौती; पढ़ें डिटेल

Date:

Related stories

Elon Musk: दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने एक बार फिर से विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति का पद हासिल कर लिया है। मगर यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले टेस्ला के सीईओ कई बार वर्ल्ड के नंबर एक अमीर इंसान रह चुके हैं। हालांकि, इस बार एलन मस्क ने नया इतिहास रचा है। यही वजह है कि इंटरनेट पर एलन मस्क को लेकर जमकर खोजबीन हो रही है। ‘Indian Express’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ब्स के बिलियनेयर्स इंडेक्स में एलन मस्क ने अमीरों की सूची में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। स्पेसएक्स के मालिक दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए, जिन्होंने 500.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति को पार कर लिया। आइए आगे जानते हैं, ऐसे 3 लोगों को, जो टेस्ला सीईओ की कुल नेटवर्थ को जल्द ही कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

Elon Musk के करीब पहुंच सकते हैं ओरेकल के लैरी एलिसन

एक्सएआई के प्रमुख एलन मस्क की कुल संपत्ति को लैरी एलिसन चुनौती दे सकते हैं। बता दें कि अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन लगभग 20 दिन पहले ही एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने थे। ‘ब्लूमबर्ग’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों ऑरेकल कॉर्प के बेहतर तिमाही परिणामों की वजह से उनकी कुल संपत्ति 101 अरब डॉलर बढ़कर कुल 393 अरब डॉलर हो गई। बता दें कि लैरी एलिसन फेमस निवेशक हैं और साथ ही वे ओरेकल कंपनी के सीटीओ और सीईओ भी हैं। फोर्ब्स के बिलियनेयर्स इंडेक्स में लैरी एलिसन का नाम दूसरे नंबर पर आता है।

फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग दे सकते हैं टेस्ला प्रमुख को मात

दुनिया की मशहूर टेक कंपनियों में शुमार मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग कुल संपत्ति के मामले में एलन मस्क को चुनौती दे सकते हैं। फोर्ब्स की बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग की कुल नेटवर्थ 245.8 अरब डॉलर है। हालांकि, टेस्ला प्रमुख की कुल संपत्ति के मामले में मार्क जुकरबर्ग काफी पीछे हैं, मगर फिर भी मेटा सीईओ लिस्ट में तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने।

अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस भी मस्क को पछाड़ने की रेस में शामिल

स्पेसएक्स मुखिया को अगर कोई तीसरा इंसान टक्कर दे सकता है, तो वो दुनिया की लोकप्रिय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के को-फाउंडर जेफ बेजोस हैं। फोर्ब्स के बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के हेड जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 233.5 अरब डॉलर है। इस तरह से जेफ बेजोस दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे पायदान पर काबिज हैं। बता दें कि अमेजन का दायरा भारत के साथ विश्व के कई देशों में फैला हुआ है।

जानिए एलन मस्क की कुल संपत्ति में कैसे हुआ भारी इजाफा

फोर्ब्स की बिलियनेयर्स इंडेक्स में स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क की कुल नेटवर्थ पहली बार 500 बिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, लगभग 4107500 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति हो गई है। टेस्ला हेड की कुल नेटवर्थ बढ़ने के पीछे टेस्ला में आया उछाल बड़ा कारण है। टेस्ला शेयर बीते कुछ महीनों के दौरान काफी दमदार तरीके से ऊपर गए हैं। इस वजह से मस्क की संपत्ति में बंपर इजाफा हुआ है। इसके अलावा एक्सएआई के मालिक ने अन्य स्टार्टअप्स में अपना हाथ अजमाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सएआई के प्रमुख मस्क की कुल नेटवर्थ बढ़ने के पीछे टेस्ला ने खास योगदान दिया है। मस्क के पास टेस्ला की हिस्से में उछाल आया और इससे उनकी कुल संपत्ति में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories