Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश FNG Expressway बदलेगी पश्चिमी यूपी की तस्वीर! कनेक्टिविटी के साथ उद्योग जगत...

FNG Expressway बदलेगी पश्चिमी यूपी की तस्वीर! कनेक्टिविटी के साथ उद्योग जगत की बढ़ेगी चका-चौंध; जानें कैसे मालामाल हो सकते हैं लोग?

Faridabad Noida Ghaziabad Expressway पश्चिमी यूपी वालों के लिए संभावनाओं के तमाम नए द्वार खोलने जा रहा है। FNG एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के आवागमन शुरू होने के साथ गाजियाबाद से फरीदाबाद का सफर बेहद कम समय में पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होने से औद्योगित जगत को रफ्तार मिलेगी और आय बढ़ाने के अवसर मिलेंगे।

0
Faridabad Noida Ghaziabad Expressway
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Faridabad Noida Ghaziabad Expressway: पश्चिमी यूपी वालों के लिए खुशी से उछलने वाली एक और खबर सामने आ गई है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की सौगात पा चुके पश्चिमी यूपी के लोगों का फरीदाबाद पहुंचना भी आसान होने वाला है। दरअसल, हरियाणा सरकार फरीदाबाद नोएड गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे के लिए जल्द ही बजट जारी कर सकती है। इसको लेकर सरकार की ओर से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। Faridabad Noida Ghaziabad Expressway की शुरुआत के साथ ही पश्चिमी यूपी की तस्वीर बदल सकती है। इस एक्सप्रेस-वे से न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि उद्योग जगत की चका-चौंध को भी रफ्तार मिलने के आसार हैं। ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों के समक्ष अवसरों के तमाम द्वार खुलेंगे जिनका लाभ उठाकर वे मालामाल बन सकते हैं।

Faridabad Noida Ghaziabad Expressway बदलेगी पश्चिमी यूपी की तस्वीर!

एक बार एफएनजी एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ कि पश्चिमी यूपी की तस्वीर बदल सकती है। गाजियाबाद के मोहन नगर से शुरू होने वाली फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही यातायात संबंधी तमाम समस्याओं पर विराम लगेगा। छिजारसी, सेक्टर-88, छपरौली खादर होते हुए फरीदाबाद पहुंचने वाली 56 किमी लंबे Faridabad Noida Ghaziabad Expressway पर वाहनों के आवागमन से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। इससे इतर यात्री आधे घंटे के समय में ही गाजियाबाद से फरीदाबाद की यात्रा तय कर सकेंगे। बता दें कि नोएडा और फरीदाबाद के बीच यमुना नदी होने के कारण कनेक्टिविटी नहीं थी। इसी को देखते हुए लालपुर के पास यमुना पर 600 मीटर लंबा पुल बनाने का प्रस्ताव पास करते हुए फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे के निर्माण को हरी झंडी मिली है।

फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे की मदद से कनेक्टिविटी व उद्योग जगत की बढ़ेगी चका-चौंध

नोएडा हो या फरीदाबाद, इन हाईटेक शहरों की चका-चौंध किसी से छिपी नहीं है। हालांकि, अब इस चका-चौंध को बढ़ाने की कोशिश जारी है। इसी कड़ी में यूपी के बाद हरियाणा सरकार ने Faridabad Noida Ghaziabad Expressway के अधूरे निर्माण को हरी झंडी दे दी है। गाजियाबाद से नोएडा होते हुए फरीदाबाद पहुंचने वाले इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के आवागमन के साथ अवसरों के कई नए द्वार खुलेंगे। एक्सप्रेस-वे के निकट उद्यमी रेस्तरा, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, रिहायशी इलाकों आदि का निर्माण कर तमाम अवसरों के द्वार खोलेंगे। यही वजह है कि पश्चिमी यूपी की चका-चौंध और बढ़ने की बात कही जा रही है। दावा किया जा रहा है कि फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे न सिर्फ सफर को आसान बनाएगा, बल्कि इससे जुड़े अवसरों का लाभ उठाकर लोग अपनी आय बढ़ाकर मालामाल हो सकते हैं।

Exit mobile version