Financial Rules Change from 1st Dec 2025: 1 दिसंबर से कई वित्तीय नियमों में बदलाव हो चुका है, जो आम लोगों के लिए जानना बेहद जरूरी है। बता दें कि हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल के दामों को अपडेट की जाता है। वहीं साल का आखिरी महीना दिसंबर की आज से शुरूआत हो चुकी है। इस महीने कई जरूरी कामों को पूरा करने की आखिरी तारीख है। जिसे नजरअंदाज करने पर भारी भरकम जुर्माना लग सकता है। चलिए आपको बताते है कि इस महीने क्या नए बदलाव होने जा रहे है, और सबमिट करने की अंतिम तारीख क्या है?
पैन-आधार लिंक करने की अंतिम तारीख जल्द
अगर आपका भी अभी तक पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल पैन-आधार लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है। यानि जिन लोगों ने अभी तक इस कार्य को पूरा नहीं किया तो उन्हें तुरंत करना चाहिए। क्योंकि अगर तारीख निकल जाएगी, तो आवेदकों को भारी भरकम जुर्माना लग सकता है। या फिर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
रेपो रेट में हो सकता है बड़ा बदलाव
बता दें की आऱबीआई की मीटिंग 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक चलेगी। जिसमे खुद आरबीआई गवर्नर रहेंगे। और 5 दिसंबर को इसकी जानकारी देंगे। माना जा रहा है कि इस बार भी रेपो रेट में कटौती हो सकती है। जिससे लोन की ब्याज दरों में कमी आ सकती है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को 5 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा।
आईटीआर फाइलिंग को लेकर भी आ गया बड़ा अपडेट
अगर आपने भी अपना आईटीआर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो आपके पास बेहद कम दिनों की ही समय बच गया है। दरअसल लेट फीस के साथ आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है। अगर करदाता इसके बाद आईटीआर दाखिल करते है तो उनपर भारी भरकम जुर्माना लग सकता है।
सिलेंडर के दामों में 10 रूपये तक हुई कटौती
जानकारी के मुताबिक आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती आई है। जानकारी के मुताबिक कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 10.50 रूपये की कटौती की गई है। वहीं अब सिलेंडर के दाम घटकर 1580.50 रूपये हो गया है।
