Financial Rules Change from 1st January 2025: दिसंबर का महीना लगभग खत्म होना वाला है। और नया साल यानि साल 2025 की शुरूआत होने वाली है। बता दें कि 1 जनवरी से कई वित्तीय नियमों में बदलाव होने वाला है, जो आपके जेब पर सीधा असर डाल सकता है। जिसके दूरसंचार कंपनियों के नियम से लेकर पीएम की निकासी तक, 1 जनवरी 2025 से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे है, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है (Financial Rules Change from 1st January 2025)।
एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। वहीं संशोधित कीमतें 1 जनवरी 2025 से सुबह 6 बजे लागू की जाएगी। मालूम हो कि पिछले महीने कर्मिशियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर 16.50 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि अब देखना होगा कि क्या इस बार भी गैंस सिलेंडर के दामों में बदलाव होता है या नहीं।
PF निकासी के नियमों में बदलाव – Financial Rules Change from 1st January 2025
गौरतलब है कि ईपीएफओ द्वारा 1 जनवरी 2025 से पीएम निकासी में बदलाव किया गया है। नए नियम के तहत अब पेंशनभोगी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक से अपना पेंशन निकाल सकेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले पेंशनभोगी व्यक्ति को पैसे निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। माना जा रहा है कि इससे पेंशनभोगी को पेंशन प्राप्त करने में काफी आसानी होगी।
दूरसंचार कंपनियों के नियमों में बदलाव
1 जनवरी, 2025 से, दूरसंचार विभाग के नए राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) नियम सार्वजनिक संपत्ति पर भूमिगत संचार सुविधाओं के निर्माण और रखरखाव को विनियमित करेंगे। इस कदम से जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसे दूरसंचार दिग्गजों के लिए मोबाइल टावर स्थापना में सुधार होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इससे ग्राहकों को नेटवर्क इस्तेमाल करने में और आसानी होगी।
नए साल पर कार की कीमतों में इजाफा – Financial Rules Change from 1st January 2025
अगर आप भी नए साल के मौके पर कार खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपको थोड़ी हैरान कर सकती है। दरअसल नए साल यानि 1 जनवरी 2025 से हुंडई, महिंद्रा, होंडा, मारूति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू समेत अन्य कारों पर 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया है। कंपनियों का कहना है कि उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण ऐसा फैसला लिया गया है।