Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश पश्चिमी UP की तस्वीर बदलेगा Ganga Expressway! रियल स्टेट के साथ सूबे...

पश्चिमी UP की तस्वीर बदलेगा Ganga Expressway! रियल स्टेट के साथ सूबे की इकॉनमी और कनेक्टिविटी को ऐसे मिलेगा बूस्ट

आधुनिक खासियतों से लैस Ganga Expressway पश्चिमी यूपी की तस्वीर बदलने में एक अहम रोल निभाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे की शुरुआत के साथ यूपी की इकॉनमी बूस्ट हो सकेगी और रियल स्टेट कारोबार एक नई ऊंचाई को छू सकेगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ी सभी खास बातें बताएंगे।

0
Ganga Expressway
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Ganga Expressway: वो दिन दूर नहीं जब पश्चिमी यूपी वालों के समक्ष संभावनाओं के कई नए द्वार खुलेंगे। दरअसल, पश्चिमी यूपी के मेरठ के प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रएस-वे का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। कई खासियतों से लैस ये आधुनिक एक्सप्रेस-वे पश्चिमी यूपी की तस्वीर बदलेगा। दावा किया जा रहा है कि इससे ना सिर्फ मेरठ से प्रयागराज पहुंचना आसान होगा, बल्कि सूबे की इकॉनमी और रियल स्टेट को भी तगड़ा बूस्ट मिलेगा। यही वजह है कि सीएम योगी Ganga Expressway का शीघ्र से शीघ्र उद्घाटन करना चाहते हैं। उन्होंने बीते दिनों निरीक्षण कर एक्सप्रेस-वे के निर्माण से जुड़ी जानकारी लेते हुए काम को जल्द खत्म करने का निर्देश दिया है।

रियल स्टेट के साथ सूबे की इकॉनमी और कनेक्टिविटी को बूस्ट देगा Ganga Expressway!

सारे समीकरण पहले ही बिठाए जा रहे हैं। आप कल्पना कीजिए कि मेरठ से प्रयागराज तक 596 किमी लंबे 6-लेन एक्सप्रेस-वे से वाहन कैसे फर्राटा भरेंगे और आपके सफर को आसान बनाएंगे। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे पश्चिमी यूपी के लिए संभावनाओं के कई नए द्वार खोलेगा। मेरठ से हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर होते हुए उन्नाव के रास्ते रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक पहुंचने वाले Ganga Expressway की शुरुआत के साथ औद्योगिक संभावनाओं को बल मिलेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे। इसके साथ ही रियल स्टेट को बूस्ट मिलेगा और जमीन की कीमत बढ़ जाएगी। कनेक्टिविटी बेहतर होने के कारण लोग गंगा एक्सप्रेस-वे किनारे बनने वाले रिहायशी इलाकों की ओर आकर्षित हो सकेंगे। इसका परिणाम ये होगा कि सूबे की इकॉनमी पर भी जबरदस्त रूप से असर पड़ेगा और विकास की नई गाथा लिखी जा सकेगी।

आधुनिक खासियतों से लैस गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें!

मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले 596 किमी लंबे Ganga Expressway से जुड़ी खास बातें इस प्रकार हैं-

खासियतगंगा एक्सप्रेस-वे
कुल लंबाई596 किमी
कितने जिलों से गुजरेगा12 (मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज)
कुल लागत37370 करोड़ रुपए
एयर स्ट्रिप3 किमी लंबी (शाहजहांपुर में)
कितना काम पूरा हुआ?लगभग 80 फीसदी
कब तक शुरू हो सकता है?नवंबर 2025
मेरठ से प्रगायराज की दूरी6 से 8 घंटे में गंगा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से

नोट– गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा किया जा सकता है। यूपीडा के मुख्य प्रबंधक आरआर सिंह ने इसकी संभावना जताई है।

Exit mobile version