मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025
होमख़ास खबरेंGanga Water Metro: सड़क, ब्रिज नहीं अब पानी पर चलेगी मेट्रो! पटनावासी...

Ganga Water Metro: सड़क, ब्रिज नहीं अब पानी पर चलेगी मेट्रो! पटनावासी जल्द उठा सकेंगे इसका लुत्फ; जानें रूट व खासियत

Date:

Related stories

Ganga Water Metro: अगर आप भी पटना और उसके आसपास के शहरों में रहते है या फिर पटना घूमने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। पर्यटन विभाग द्वारा नए साल के मौके पर इसकी शुरूआत की जा सकती है। इसको लेकर काम लगभग पूरा कर लिया गया है। अगर रूट की बात करें तो दीघा घाट से कंगन घाट के बीच सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे पर्यटकों को कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा। अब मेट्रो बिज्र या रोड़ पर नहीं, पानी पर चलेगी। यानि ना कोई जाम का झंझट और ना ही किसी प्रकार का शोर। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

पटना में चलेगी Ganga Water Metro

बता दें कि पटना वाटर मेट्रो गंगा नदी पर बनने वाली एक आगामी नदी-आधारित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली है। जानकारी के मुताबिक पर्यावरण के अनुकूल, कुशल और आधुनिक जल परिवहन प्रदान करने, सड़क यातायात को कम करने और पर्यटन तथा कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया जा रहा है। मालूम हो कि बड़ी संख्या में पटना के घाट पर पर्यटक घूमने और मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए आते है। इसके अलावा गंगा किनारे बने मरीन ड्राइव पर भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते है।

गंगा वाटर मेट्रो की खासियत व रूट

अगर रूट की बात करें तो गंगा वाटर मेट्रो दीघा घाट से चलकर एनआईटी घाट पर चार्च होगी। इसके बाद वह कंगन घाट जाएगी। वापसी के दौरान फिर वाटर मेट्रो एनआईटी घाट पर चार्ज होगी और दीघा घाट पहुंचेगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसमे बैठने के लिए करीब 50 सीटें उलपब्ध होंगी। इसके अलावा कुछ लोग इस वाटर मेट्रो में खड़े हो सकेंगे। हालांकि किराए को लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है। माना जा रहा है कि कई मायने में यह पटना के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और यात्रियों को कुछ अलग सा अनुभव होगा। माना जा रहा है कि साल 2026 में ही इसका उद्घाटन किया जा सकता है और इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

Latest stories