सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: गुड न्यूज! गाजियाबाद के इन प्राइम लोकेशन पर GDA दे...

Ghaziabad News: गुड न्यूज! गाजियाबाद के इन प्राइम लोकेशन पर GDA दे रहा है कि आवासीय और व्यवसायिक भूखण्ड; जानें अंतिम तारीख

Date:

Related stories

Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में रहते है और अपने खुद का घर बनाने की या फिर होटल, दुकान बनाने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल GDA यानि ( Ghaziabad Development Authority) विभिन्न योजनाओं में विभिन्न श्रेणी के व्यवसायिक, आवासीय भूखण्डों के साथ कन्वीनियेन्ट शॉपिंग भूखण्ड, दुकान भूखण्ड, शिक्षण संस्थान व हॉस्पिटल इत्यादि भूखण्डों के लिए निलामी आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह भूखण्ड गाजियाबाद के कई बेहतरीन लोकेशन पर उपलब्ध है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

गाजियाबाद के इन प्राइम लोकेशन पर GDA दे रहा है कि आवासीय और व्यवसायिक भूखण्ड

आवासीय भूखण्ड की जानकारी खुद GDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।वहीं प्राधिकरण के अनुसार इन्दिरापुरम विस्तार ब्लॉक-ए में 27 आवासीय भूखण्ड और 2 व्यवसायिक भूखण्ड स्थित है। इसके अलावा इन्दिरापुरम योजना न्याखण्ड-1 में 1 आवासीय भूखण्ड स्थित है।

इन्दिरापुरम विस्तार ब्लॉक-बी में 12 आवासीय भूखण्ड और 2 व्यवसायिक भूखण्ड शामिल है। गौरतलब है कि नीलामी की तारीख 30 जुलाई 2025 है, जो सुबह 11 बजे से हिंदी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी (Ghaziabad News)।

जीडीए इन जगहों पर दे रहा है व्यवसायिक भूखण्ड – Ghaziabad News

बता दें कि जीडीए गाजियाबाद के कई प्राइम लोकेशन पर व्यवसायिक भूखण्ड भी दे रहा है। विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार अम्बेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सैन्टर के पास, 11 व्यवसायिक भूखण्ड की निलामी होनी है। वहीं पटलनगर डी-ब्लॉक में, 1 क्योस्क भूखण्ड शामिल है। कर्पूरीपूरम योजना के तहत, 1 होटल भूखण्ड शामिल है। साथ ही इन्दिरापुरम योजना ज्ञान खण्ड-3 में, 16 दुकान भूखण्ड, 4 कन्वीनियेट शॉप भूखण्ड शामिल है। इन्दिरापुरम योजना न्यायखण्ड-1 में, 28 व्यवसायिक भूखण्ड, 1 हॉस्पिटल भूखण्ड शामिल है। विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार उपरोक्ट सम्पतियों का विस्तृत विवरण प्राधिकरण की वेबसाइट www.gdaghaziabad.in से डाउनलोड कर सकते है, और इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है (Ghaziabad News)।

Latest stories