रविवार, जुलाई 13, 2025
होमख़ास खबरेंइस तारीख को जारी होगा GLEN Industries का IPO, निवेश से पहले...

इस तारीख को जारी होगा GLEN Industries का IPO, निवेश से पहले रिटेल निवेशकों को इन बातों का रखना होगा ध्यान; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

GLEN Industries: खाद्य पैकेजिंग और सेवा उत्पादों के निर्माण में शामिल बड़ी कंपनियों में GLEN Industries जल्द अपना आईपीओ जारी करने जा रही है। बता दें कि यह कंपनी खाद्य कंटेनर, पॉलीलैक्टिक एसिड (पीएलए) स्ट्रॉ और पेपर स्ट्रॉ, विशेष रूप से होटल, रेस्तरां और कैफे/कैटरिंग, पेय उद्योग और खाद्य पैकेजिंग उद्योग के लिए निर्माण करती है। इस कंपनी का आईपीओ 8 जुलाई, 2025 से शुरू होगा और 10 जुलाई, 2025 को बंद होगा। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ से लगभग 63 करोड़ रूपए जुटाएगी। साथ ही इसका प्राइस बैंड 92-97 रूपये होगा।

GLEN Industries की कैसी है वित्तीय स्थिति

GLEN Industries पर्यावरण अनुकूल खाद्य पैकेजिंग और सेवा उत्पादों के निर्माण में शामिल बड़ी कंपनियों में से एक है। आसाना भाषा में कहें तो कंपनी आमतौर पर मुख्य रूप से पतले वॉल वाले फूड कंटेनर, पॉलिलैक्टिक एसिड, स्ट्रॉ, पेपर स्ट्रॉ जो मुख्या रूप से खाद्य और पेय उद्योग को आपूर्ति की जाने वाली चीजें बनाती है। अगर इसकी वित्तीय स्थिति की बात करें तो पिछले कुछ सालों में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

इसके साथ कंपनी लगातार प्रॉफिट में भी रही है। वित्तीय वर्ष 2025 का प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 112.9 प्रतिशत बढ़कर 18.3 करोड़ रूपये हो गया, और राजस्व 18.1 प्रतिशत बढ़कर 170.7 करोड़ रूपये हो गया। यानि अगर कंपनी के प्रदर्शन के लिहाज से देेखे तो इसमे निवेश करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

ग्लेन इंडस्ट्रीज के आईपीओ में निवेश से पहले रिटेल निवेशक इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी रिटेल निवेशक है और आप GLEN Industries के IPO में निवेश करने के पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

वित्तीय स्थिति – रिटेल निवेशकों को किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति जानना बेहद जरूरी होता है कि कंपनी का पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन कैसा रहा है। ताकि अंदाजा लगाया जा सके कि कितना निवेश करना चाहिए।

निवेश राशि – निवेशकों को आईपीओं में निवेश से पहले यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें अधिकतम कितनी राशि निवेश करनी चाहिए, ताकि अगर नुकसान होता भी है, तो निवेशक उसे मैनेज कर सके।

अनुभवी निवेशकों की सलाह – IPO में निवेश से पहले अनुभवी निवेशकों की सलाह हमेशा लेनी चाहिए, ताकि नए रिटेल निवेशकों को अंदाजा लग सके कि उनको कितना और कब निवेश करना चाहिए, जिससे नुकसान का जोखिम काफी कम हो सके।

Latest stories