Home बिज़नेस Gold-Silver Rates Today: सोने और चांदी के भावों में लगातार बढ़त जारी,...

Gold-Silver Rates Today: सोने और चांदी के भावों में लगातार बढ़त जारी, जानें कहां पहुंचें आपके शहर में दाम

0
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले एक-दो दिनों से सोने -चांदी के दामों में थोड़े उतार-चढाव होते हुए नजर आ रहे हैं। जहां कल यानि 18 जुलाई को एक तरफ सोने के भाव में कमी देखने को मिल थी। वहीं आज एक बार फिर सोने के दामों में तेजी नजर आ रही है। आज यानि 19 जुलाई को भारत में 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के रेट 60100 रुपए और वहीं दूसरी और अगर बात हो 22 कैरेट वाले सोने की तो उसके भाव 55100 रुपए हो गए हैं। आज भारत में 10 ग्राम चांदी की कीमत 780 रुपए , 100 ग्राम चांदी के दाम 7800 रुपए और 1 किलो चांदी की कीमत 78000 रुपए तक पहुंच गई है। आज इस आर्टिकल के जरिए जानें बाकी के शहरों में क्या है सोने के लेटेस्ट दाम।

शहरों में गोल्ड के भाव

शहर24 कैरेट ( 10 ग्राम)22 कैरेट (10ग्राम)
दिल्ली6013055130
कोलकाता6010055100
मुंबई6010055100
चेन्नई6055055500
अहमदाबाद6003055030

इस तरह करें सोने की जांच

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के अनुसार साने की शुद्धता पहचानने के लिए हर प्रकार के कैरेट के पीछे हॉल मार्क दिया जाता है। जिस् देखने के बाद सोने की शुद्धता का पता लगाया जा सकता है। यदि आपके द्वारा खरीदा गया सोना 24 कैरेट का है , तो उसके पीछे 999 लिखा होता है। वहीं दूसरी और 23 कैरेट सोने के पीछे 958 और 22 कैरेट सोने के पीछे 916 नंबर का हॉल मार्क और 18 कैरेट वाले सोने के पीछे 750 नंबर का हॉल मार्क दिया होता है। बता दें 22 कैरेट के सोने को गहमने बनाने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं और अगर ाक तरें शुद्धता कि तो , 24 कैरेट वाले सोने को सबसे प्योर माना जाता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network/Website/Writer के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network/Website/Writer उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version