Income Tax News: आयकर विभाग लगातार ऐसे लोगों पर पैनी नजर रख रहा है, जिनके अकाउंट में अत्याधिक ट्रांजैक्शन हो रहे है। बड़ी संख्या में विभाग ऐसे लोगों को नोटिस भेज रहा है, जो नियमों के विरूद्ध काम कर रहे है। अगर आपके पास भी करंट या सेविंग अकाउंट है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे वह सात गलतियां जिन्हें आपको करने से बचना चाहिए।
6 ट्रांजेक्शन जिसपर आयकर विभाग की होती है कड़ी नजर – Income Tax News
- 10 लाख से अधिक कैश जमा करने से बढ़ सकती है मुसीबत – अगर आप एक साल के अंदर अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख से अधिक कैश मजा करते है, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकती है। संदिग्ध लगने पर आयकर विभाग अकाउंट की जांच कर सकता है और आपसे जानकारी प्राप्त कर सकता है।
- क्रेडिट कार्ड पैमेंट पर हो सकती है तगड़ी कार्रवाई – अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है और 1 लाख से अधिक की पैमेंट कैश में करते है, तो विभाग की तरफ से आपको नोटिस आ सकता है।
- करंट अकाउंट में इतना कर सकते है कैश डिपॉजिट – किसी खाताधारक का करंट अकाउंट है, और वह एक साल के अंदर 50 लाख तक ही कैश डिपॉजिट कर सकता है। इससे अधिक कैश जमा करने पर विभाग की तरफ से पूछताछ की जा सकती है।
- 1 बार में इतना ही कर सकेंगे कैश रिसीव – अगर कोई एक दिन में आपको 2 लाख से अधिक का कैश देते है, तो आपकी मुसीबत कर सकते है। जी हां आपने सही सुना, आयकर विभाग ऐसे ट्रांजैक्शन पर कड़ी नजर रखता है।
- अघोषित या अस्पष्ट स्रोतों से प्राप्त धन – यदि आपके खाते में बड़ी राशि जमा की गई है और उसका स्रोत स्पष्ट नहीं है, जैसे कि “किसी मित्र से उधार लिया गया”, “घरेलू बचत” या “उपहार” – तो यह कर विभाग के लिए प्रश्न खड़े करता है
- किसी और के लिए लेन-देन करना – अगर किसी तीसरे पक्ष ने आपके खाते का इस्तेमाल किया है, जैसे कि किसी ने आपके खाते से भुगतान किया है या किसी और के नाम से पैसा प्राप्त किया है, तो इस पर भी आयकर विभाग की नजर रहती है।
गौरतलब है कि ऐसे करदाताओं को इन सब ट्रांजैक्शन को ध्यान में रखना चाहिए।
