India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच लगातार तनातनी बढ़ती जा रही है। ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद भी भारत ने यह साफ कर दिया कि वह किसी देश के आगे झुकने वाला नहीं है, वह अपने देश के लोगों की हितों की रक्षा करना जानता है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का एक और बयान सामने आया है। दरअसल मीडिया की तरफ से सवाल पूछे जानें पर कि टैरिफ बढ़ाने के बाद के क्या ट्रे़ड डील को लेकर भारत के साथ बातचीत होगी, इसपर डोनाल्ड ट्रंप ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि “नहीं, जब तक हम इसका समाधान नहीं कर लेते।”
ट्रंप के इस बयान से साफ लग रहा है कि जैसा ट्रंप चाहते थे उसके इतर भारत ने उनको कड़ा जवाब दिया है। इसके अलावा ट्रंप टैरिफ के बाद ब्रिक्स देश एक्टिव हो चुके है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि क्या विश्व व्यवस्था की संभावना बन रही है।
India US Trade Deal पर अमेरिका ने बातचीत से किया इंकार
बता दें कि Donald Trump लगातार भारत को कमजोर करने में लगे हुए है। बता दें कि ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। हालांकि बीते दिन पीएम मोदी ने ट्रंप और अमेरिका को इशारों ही इशारों में समझा दिया कि भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी उत्पादकों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं।
भारत इसके लिए तैयार है।’ जिसके बाद अमेरिका राष्ट्रपति बिलबिला उठे। यहीं कारण है कि आज मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर कि क्या India US Trade Deal पर अमेरिका बातचीत करने के लिए तैयार है, इसपर ट्रंप ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि “नहीं, जब तक हम इसका समाधान नहीं कर लेते।”
क्या बन रही है नई विश्व व्यवस्था की संभावना
मालूम हो कि ब्रिक्स देशों की बैठक के बाद से ही Donald Trump लगातार यह कह रहे है कि ब्रिक्स के देश अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे है। मालूम हो कि पीएम मोदी इस महीने की अंत तक एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे, तो वहीं इस साल के अंत तक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आएंगे। इसके अलावा बीते दिन की ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से बात की थी, इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से दी है। यानि ब्रिक्स देशों के मजबूत देश धीरे-धीरे एक साथ आ रहे है, जिससे आने वाले समय में ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती है। इसके अलावा ट्रंप पिछले महीने से लगातार कह रहे थे, India US Trade Deal जल्द होने की उम्मीद है, लेकिन अब ट्रंप ने इसे करने से साफ इंकार कर दिया है।