Indian Railways Fare Hike: अगर आप भी ट्रेन में सफर करते है तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने ट्रेन का किराया बढ़ा दिया है। यानि अब यात्रियों को टिकट के लिए ज्यादा पैसा देना होगा। मालूम हो कि यह नया नियम 26 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएगा। यानि नए साल से पहले रेलवे ने रेल प्रेमियों को तगड़ा झटका दे दिया है। आज इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अगर आप दिल्ली से पटना की यात्रा करते है तो आपको कितना अधिक किराया देना होगा। जिसमे राजधानी समेत कई ट्रेनें शामिल है।
Indian Railways Fare Hike होने के बाद कितना बढे़गा राजधानी, तेजस का किराया
बता दें कि दिल्ली से पटना के बीच वाली प्रीमियम ट्रेनों में से एक तेजस राजधानी की बात करें तो अभी 1st एसी का किराया – 4240 रूपये है। 2nd एसी के लिए 3445 रूपये किराया और 3rd एसी के लिए किराया 2515 रूपये है। वहीं 26 दिसंबर के बाद किराया बढ़कर 4260, 3465 और 2535 हो जाएगा। वहीं राजधानी की बात करें तो यात्रियों को 1st एसी के लिए 4040 की 4060 रूपये देने होंगे। नहीं 2nd एसी के लिए 3275 की जगह 3295 रूपये देने होंगे। वहीं 3rd एसी के लिए 2395 की जगह 2415 रूपये देना होगा। माना जा रहा है कि बढ़े किराए से रेलवे को 500 से 600 करोड़ का फायदा होने की उम्मीद है।
एक्सप्रेस ट्रेनों में कितना देना होगा किराया
अगर एक्सप्रेसव ट्रेन के किराए की बात करें तो संपूर्ण क्रांति ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को 520 की जगह अब 540 रूपए देना होगा। इसके अलावा सीमाचंल एक्स्प्रेस में भी किराया 1000 किलोमीटर के लिए अब 540 रूपये देना होगा। इसके अलावा दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन टिकट का किराया 590 की जगह 610 हो जाएगा। इसके अलावा श्रमजीवी एक्सप्रेस का किराया 530 की जगह 550 हो जाएगा। यानि यात्रियों को 1000 किलोमीटर के लिए अतिरिक्त 20 रूपये देना होगा।






