Indian Railway: बड़ी संख्या में दिवाली और छठ महापर्व मनाने के लिए अपने गांव घर का रूख करते है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक अलग से परिसर बनाया गया है, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ताकि लोगों को किसी प्रकार की पेशानी ना हो। इसी को लेकर रेल मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स जारी की है, साथ ही ट्रेन में कुछ चीजें ना ले जानें को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है। चलि आपको बताते है इससे जुड़ी सभी जानकारी।
दिवाली, छठ महापर्व से पहले नई रेलवे पर शुरू हुई विशेष सुविधाएं
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “यात्री सुविधा केंद्र, यात्रियों की आसान, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवाजाही के लिए नई पहल। यह क्षेत्र- प्री-टिकटिंग एरिया, टिकटिंग एरिया, पोस्ट-टिकटिंग एरिया में विभाजित है।
जिससे प्लेटफ़ॉर्म पर अचानक बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। अनारक्षित टिकट काउंटर और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा से टिकट जल्दी और आसानी से मिलेंगे”।
तैयारियों को लेकर क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव – Indian Railways
दिवाली, छठ पूजा की तैयारियों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “बड़ी संख्या में जनरल कोच लगाए गए हैं। करीब 12 हजार जनरल कोच बनाने का प्रोग्राम लगातार चल रहा है। इनमें से करीब तीन हजार के आस-पास कोच उपयोग में आ चुके हैं, जिसका लाभ यात्रियों को मिला है। इस साल छठ और दीपावली पर रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। यह संभव इसलिए हो पाया है, क्योंकि पटरियों का निर्माण कार्य बहुत तेजी से बढ़ा है। रिकॉर्ड संख्या में 34 हजार किमी पटरियाँ बनी हैं”।