शनिवार, दिसम्बर 6, 2025
होमख़ास खबरेंIndigo फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच भारतीय रेलवे का ऐतिहासिक कदम! 37 ट्रेनों...

Indigo फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच भारतीय रेलवे का ऐतिहासिक कदम! 37 ट्रेनों में लगाए गए 100 से अधिक कोच; उड़ान यात्री इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Date:

Related stories

Indigo: देशभर के कई एयरपोर्ट पर आज भी भारी संख्या में फ्लाइट कैंसिलेशन की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक 300 से अधिक फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है। इसके साथ ही देहरादून, पटना, हिमाचल समेत कई एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट कैंसिलेशन की खबर सामने आ रही है। इसी बीच रेलवे ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। दरअसल रेलवे ने इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों की परेशानी दूर करने के अधिक 100 से अधिक ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाए जा रहे है, ताकि फ्लाइट की जगह यात्री ट्रेनों का सहारा ले सकेंगे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Indigo फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच भारतीय रेलवे ने संभाला मोर्चा

बता दें कि Indigo फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद बड़ी संख्या में यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रेलवे की तरफ से 100 से अधिक ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाए गए है। ताकि और अधिक यात्री सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है। इसके साथ ही दक्षिणी रेलवे, उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे और पूर्वी रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी गई है। माना जा रहा है कि इससे एयरपोर्ट पर भीड़ में कमी की आने की उम्मीद है, क्योंकि बड़ी संख्या में ऐसे लोग है, जिन्हें तुरंत अपने गंतव्य तक पहुंचना है। यही कारण है कि रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है।

भारत रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

दक्षिणी रेलवे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है। जिसमे ट्रेन नंबर 06255/06256 KSR Bengaluru – chennai egmore – KSR Bengaluru special train शामिल है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 06257/06258 KSR Bengaluru – Dr MGR Cheenai Central – KSR Bengaluru Express specials का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे और पूर्वी रेलवे ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है।

फ्लाइट पकड़ने से पहले यात्री इन बातों का रखें विशेष ध्यान

अगर आपकी भी इंडिगो की फ्लाइट है, तो घर से निकलने से पहले फ्लािट का स्टेटस जरूर चेक कर ले, ताकि एयरपोर्ट पर घंटों इंतजारी करने की जरूरी ना पड़े। गौरतलब है कि इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी से दो चार होने पड़ रहा है। वहीं बीते दिन इंडिगो के सीईओ ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा था कि 10 से 15 दिसंबर चक हालात सामान्य हो सकते है। इसके अलावा इंडिगो लगातार अपने यात्रियों से माफी मांग रहा है। और उन्हें अपडेट कर रहा है।

Latest stories