Indigo: देश की सबसे बड़ी और यात्रियों की पहल पसंद इंडिगो की 100 से अधिक फ्लाइट्स या तो कैंसिल हो गई है, या फिर देरी से चल रही है। जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बीते दिन यानि 3 दिसंबर से ही फ्लाइटों का कैंसिल होना जारी है। वहीं आज भी यानि 4 दिसंबर को भी देशभर के कई एयरपोर्ट पर फ्लाइटों का कैंसिल होना जारी है। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि इसे लेकर इंडिगो ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और यात्रियों से माफी मांगी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की सबसे प्रसिद्ध विमान कंपनी में से एक इंडिगो के इस हरकत से पैसेंजर्स को काफी परेशानी हो रही है। चलिए आपको बताते है, इसके पीछे की असली वजह।
एयरलाइंस कंपनी Indigo की 100 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित
दिल्ली से लेकर एयरपोर्ट तक देश के कई बड़ी एयरपोर्ट पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। दरअसल हुआ कुछ यूं कि देश की जानी मानी एरलाइंस कंपनी इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल हो रही है। जिसने यात्रियों के बीच टेंशन बढ़ा दी है। कई एयरपोर्ट पर तो यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसके अलावा यात्री लगातार इंडिगो के कर्मचारियों की इसकी वजह पूछ रहे है। हालांकि इंडिगो के प्रवक्ता ने इसे लेकर अहम जानकारी दी है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि इंडिगो के विमान तेजी से कैंसिल हो रहे है। इसके अलावा विमान कंपनियों की तरफ से पैसेंजर्स से माफी मांगी गई।
इस वजह से इंडिगो की फ्लाइट्स हो रही है कैंसिल
देशभर के कई एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। जिसकी वजह इंडिगो फ्लाइट्स का कैंसिल होना है। इसी बीच इंडिगो के प्रवक्ता ने इससे जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि “हम स्वीकार करते हैं कि पिछले दो दिनों से पूरे नेटवर्क में इंडिगो का परिचालन काफी बाधित रहा है, और हम अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए तहे दिल से क्षमा चाहते हैं।
छोटी-मोटी तकनीकी गड़बड़ियों, सर्दियों के मौसम से जुड़े शेड्यूल में बदलाव, प्रतिकूल मौसम की स्थिति, विमानन प्रणाली में बढ़ती भीड़ और अपडेटेड क्रू रोस्टरिंग नियमों (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) के कार्यान्वयन सहित कई अप्रत्याशित परिचालन चुनौतियों का हमारे परिचालन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जिसका अनुमान लगाना असंभव था। मालूम हो कि बीते कई दिनों से बीच-बीच में हवाई सेवाओं पर प्रभाव देखने को मिल रहा है।
