Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 12 लाख...

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 12 लाख से अधिक लोगों को दी गई ट्रेनिंग, सीएम योगी बोले- 6 लाख से ज्यादा युवाओं को मिला रोजगार

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 12 लाख से अधिक लोगों को ट्रेनिंग प्रदान की गई। इस दौरान 6 लाख से ज्यादा युवाओं को सीधे तौर पर रोजगार मिला।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Yogi Adityanath Office X Account

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में कदम बढ़ा रही है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों और युवाओं के लिए भी कई योजनाएं चला रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी ने एक अहम जानकारी साझा की है। यूपी सरकार ने बताया, ‘विगत 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 12 लाख से अधिक लोगों को ट्रेनिंग प्रदान की गई है। इनमें से 6 लाख से अधिक युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा गया है। युवा शक्ति एवं कौशल का यह संयोजन ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को साकार करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।’

CM Yogi Adityanath बोले- 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई

यूपी सरकार के मुताबिक, ‘निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न आयोगों एवं भर्ती बोर्ड द्वारा 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी भी प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए उन्हें ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’ से जोड़ा जा रहा है।’

सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस द्वारा बताया गया है, ‘योजनान्तर्गत, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास तथा पैरामेडिकल आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन दिया जा रहा है। इस योजना से प्रदेश में 2 करोड़ युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 22.80 लाख टैबलेट एवं 37.25 लाख स्मार्टफोन अर्थात कुल 60.05 लाख टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट और प्रमाण-पत्र वितरित किए

वहीं, विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के सीनियर नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृतियों में से एक है। दिव्यांगजन किसी से कम नहीं हैं। आपकी हिम्मत, आपकी प्रतिभा और आपकी सफलता ही ‘नए भारत’ की शक्ति है। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर दिव्य कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं दिव्यांग बच्चों को पाठ्य सामग्री व मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया।’

उन्होंने बताया, ‘इस अवसर पर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं के साथ ही सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कार्मिकों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित भी किया। दिव्यांगजनों के संबल के लिए यूपी सरकार प्रतिबद्ध है।’

Exit mobile version