Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है। इसे लेकर खुद सूबे के CM Mohan Yadav ने जानकारी दी है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। बता दें कि पहले इस राज्य सरकार 10 तारीख को अकाउंट में भेजना था लेकिन किसी कारण से इसकी तिथि आगे बढ़ा दी है। जिसकी जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने दी है।
इतने तारीख को मिलेगी Ladli Behna Yojana की 20वीं किस्त
आपको बता दें कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत आने वाली एमपी की सभी महिलाओं को 12 जनवरी 2025 को उनके खाते में खुद मुख्यमंत्री राशि भेजेंग। मोहन यादव ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि “मुझे इस बात की खुशी है कि 12 जनवरी को युवा दिवस की परंपरा शुरू की गई है।
उसी दिन मैं शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाड़ली बहनों के खातों में “लाड़ली बहना योजना” की राशि अंतरित करूँगा”।
इतन करोड़ महिलाओं को मिलेगा पैसा
जानकारी के मुताबिक Ladli Behna Yojana के तहत 21 साल से 60 साल के बीच विवाहित महिलाओं को यह राशि दी जाती है। जारी आंकड़ों के अनुसार करीब 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में इस बार पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। बता दें कि इस योजना की यह 20वीं किस्त है। इस स्कीम की शुरूआत केंद्रीय मंत्री औऱ उस वक्त के एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। पहले हर महीने 1 हजार की राशि प्रदान की जाती थी, लेकिन बाद में राशि को बढ़ाकर 1250 रूपये कर दी गई है।
Ladli Behna Yojana के पैसे ऐसे करें चेक
- सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर इसका होमपेज खुल जाएगा।
- एपलीकेशन और पेमेंट स्टेटस का ऑप्शन चुनें।
- नए पेज पर आवेदन नंबर या समग्र संख्या प्रदान करें।
- केप्चा कोर्ड दर्ज करें और फिर आपको अपने मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा।
- अपने लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और इसे वेरिफाई करें।
- वेरिफाई होने के बाद आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपके खाते में पैसे आएं है या नहीं?