Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow Kanpur Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज, 140 नहीं इतने...

Lucknow Kanpur Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज, 140 नहीं इतने की रफ्तार से एक्सप्रेसवे पर दौड़ेगी गाड़ियां; जानें कैसे साबित होगा गेमचेंजर

Lucknow Kanpur Expressway: देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे में से एक लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।

Lucknow Kanpur Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow Kanpur Expressway: देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे में से एक लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस साल के अंत में या 2026 की शुरूआत में इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो सकती है। बताते चले कि एक्सप्रेसवे खुलते ही लखनऊ से कानपुर की दूरी महज 70 मिनट की रह जाएगी। अभी लखनऊ से कानपुर जाने में करीब 2 घंटे का समय लगता है। चलिए आपको बताते है इस एक्सप्रेसवे से जुड़े सभी जरूरी अपडेट

Lucknow Kanpur Expressway के पर आ गई बड़ी अपडेट

लखनऊ कानपुर एक्स्प्रेसवे के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है, माना जा रहा है कि इस साल के अंत में यानि दिसंबर में इस एक्सप्रेसवे का संचालन शुरू हो सकता है। या फिर साल 2026 में इसके शुरू होने की उम्मीद है। वैसे तो इसका काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन छुटपुट काम बाकी है, जिसको पूरा किया जा रहा है। हालांकि राज्य सरकार की तरफ से इसे लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। इसके शुरू होने से मौजूदा हाईवे पर ट्रैफिक का बोझ कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा लोगों का समय भी काफी बचेगी, और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।

140 नहीं इतन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी गाड़ियां

अगर स्पीड की बात करें तो लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी। यानि गाड़ियां 120 किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार से ही इस एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर सकती है। अधिकारियों के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। वहीं हरी झंडी के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से लखनऊ से कानपुर की कनेक्टिविट बढ़ जाएगी। बता दें कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग काम के सिलिसले में लखनऊ से कानपुर आते जाते है। इस एक्स्प्रेसवे के खुलने से आवाजाही बेहद आसान हो जाएगी।

Exit mobile version