Lucknow News: उत्तर प्रेदश की राजधानी लखनऊ में एलडीए बेहद कम दामों पर सस्ते प्लॉट दे रहा है। मालूम हो कि लखनऊ में पूरी यूपी और कई राज्यों से लोग आकर रहते है। बीते कुछ सालों में राजधानी लखनऊ में जबरदस्त विकास और निवेश देखने को मिला है। वहीं अब सरकार रियलटी सेक्टर में भी तगड़ा निवेश कर रही है। यहां कारण है कि शहर में पड़े सैकड़ों एकड़ जमीन पर एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण घर खरीदने के इच्छुक लोगों को प्लॉट आवंटित कर रही है, जिसके आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2025 है। चलिए आपको बतातेे है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
इस प्राइम लोकेशन पर मिल रहा है बेहद सस्ते दामों में प्लॉट – Lucknow News
दरअसल एलडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इससे जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा कि अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना (फेज- 2) में रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ कुछ दिन शेष है।
अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो जल्दी कीजिए और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाइएं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक लोग registration.ldalucknow.in की लिंकर पर जाकर आवेदन कर सकते है। वहीं उम्मीदवार ldalucknow.in वेबसाइट पर जानकर आवेदन कर सकते है। आधिक जानकारी के लिए लोग टोल फ्री नंबर – 180018005000 पर कॉल कर सकते है।
LDA ने बढ़ाई ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख
बता दें कि LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि, होटल, ग्रुप हाउसिंग, मॉल, हॉस्पिटल समेत अन्य व्यावसायिक व आवासीय भूखण्डों के ई-ऑक्शन की तिथि बढ़ाई गई। ऑनलाइन पंजीकरण तिथि: 18.08.2025 ई-ऑक्शन तिथि: 20.08.2025, समय: प्रातः 11:00 बजे, ई-ऑक्शन की अन्य नियम एवं शर्तें पूर्वत रहेंगी।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: ई-ऑक्शन पोर्टल सहायता: 8866287104, 9574524058 7016716557, ई-मेल: tapan@tender247.com mahesh.baku@procure247.com, helpdesk@procure247.com वेबसाइट :http://ldaauction.procure247.com टोल फ्री नंबर: 1800 1800 5000 पर कॉल कर सकते है।