Wednesday, January 15, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशहावड़ा से लेकर वलसाड तक, Maha Kumbh 2025 के लिए पटरियों पर...

हावड़ा से लेकर वलसाड तक, Maha Kumbh 2025 के लिए पटरियों पर दौड़ी आस्ठा की रेल; यहां देखें पूरी लिस्ट

Date:

Related stories

महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ Dhirendra Krishna Shastri ने फूंका ‘हिंदू राष्ट्र’ का बिगुल! जगन्नाथ पुरी से भरी हुंकार

Dhirendra Krishna Shastri: लाखों की संख्या में अनुयायियों को अपने विचारों से प्रभावित कर चुके धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आज बड़ा ऐलान किया है।

Maha Kumbh 2025: उपद्रवियों की खैर नहीं! ‘शाही स्नान’ से पहले SSP की दो टूक; आस्था का ‘जनसैलाब’ देख अलर्ट मोड पर पुलिस

Maha Kumbh 2025: अंतत: लंबे इंतजार के बाद आज विश्व के सबसे भव्य व दिव्य धार्मिक समागम महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। प्रयागराज की पावन धरा पर शुरू हो चुके महाकुंभ 2025 में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला है।

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को लेकर Indian Railway पूर्ण रूप से तैयार है। इसी बीच रेलवे ने महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है। जो देश के कई राज्यों से सीधे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी। भारी भीड़ को देखते हुए इस जानकारी खुद रेल मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

Maha Kumbh 2025 के लिए पटरियों पर दौड़ी आस्ठा की रेल

आपको बता दें कि टूण्डला, वलसाड, पुणे समेत अन्य राज्यों से सीधे ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी और आगे जाएगी। गौरतलब है कि रेलवे का मकसद इस Maha Kumbh 2025 को भव्य-दिव्य बनाने के अलावा किसी भी राज्य से Prayagraj तक पहुंच आसान बनाना है। मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग दूरी तय करने के लिए रेलवे का उपयोग करते है।

8 जनवरी से शुरू हुई Maha Kumbh 2025 स्पेशल ट्रेनें

रेल मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। जिसकी मदद से श्रद्धालु आसानी से महाकुंभ 2025 में पहुंच सकेंगे। चलिए आपको बताते है इन ट्रेनों के बारे में

ट्रेन नंबर 08418 टूण्डला-पुरी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway द्वारा महाकुंभ 2025 को लेकर दी जानकारी के अनुसार टूण्डला-पुरी स्पेशल ट्रेन सुबह 3 बजे टुण्डला जंक्शन से चलेगी। वहीं करीब सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर यह ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09019 वलसाड दानापुर स्पेशल ट्रेन

Maha Kumbh 2025 के लिए वलसाड दानापुर स्पेशल ट्रेन वलसाड स्टेशन से सुबह 8.40 मिनट से चलेगी। वहीं यह अगले दिन प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर अगले दिन सुबह 10.35 मिनट पर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01455 पुणे मऊ स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ 2025 के लिए पुणे मऊ स्पेशल ट्रेन जो पुणे स्टेशन से सुबह 10.10 बजे से चलेगी, वहीं यह यूपी के प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर अगले दिन करीब सुबह 11 बजे पर पहुचेगी।

Maha Kumbh 2025 के लिए 9 जनवरी से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन नंबर 05611 कामख्या – टूण्डला स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ 2025 के लिए कामख्या – टूण्डला स्पेशल ट्रेन जो कामख्या से सुबह 5.30 बेज प्रस्थान करेगी। वहीं अगले दिन यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन सुबह 10.15 मिनट पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 08314 टाटानगर- टूण्डला स्पेशल ट्रेन

Maha Kumbh 2025 के लिए टाटानगर- टूण्डला स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से शाम 5 बजे चेलगी। वहीं अगले दिन सुबह यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन शाम 6.35 मिनट पर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09403 अहमदाबाद-जंघई स्पेशल ट्रेन

बता दें कि यह ट्रेन 9 जनवरी को अहमदाबाद स्टेशन से रात 9.15 मिनट निकेलगी। वहीं यह ट्रेन 11 जनवरी को सुबह 1.10 मिनट पर Prayagraj जंक्शन पहुंचेगी।

Latest stories