Muzaffarpur Airport: बिहार में लगातार विकास कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है, इसी बीच जल्द बिहार के इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। जिससे कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट से जल्द फ्लाइटों का संचालन शुरू होने जा रहा है। इसके संचालन को लेकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है। बता दें पूरे बिहार में कुछ चुनिंदा ही एयरपोर्ट मौजूद है, जहां से फ्लाइटों का संचालन किया जाता है। वहीं माना जा रहा है कि Muzaffarpur Airport शुरू होने के बाद आसपास के जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।
Muzaffarpur Airport से जल्द विमान सेवा होंगी शुरू
बता दें कि Muzaffarpur Airport को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल दिल्ली और पटना से आई तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की एक टीम ने हवाई अड्डे का विस्तृत सर्वेक्षण किया, जिसे अब सफल घोषित कर दिया गया है। यह प्रक्रिया पूरे पांच दिन चली, जिसके बाद रिपोर्ट राज्य सरकार, केंद्रीय सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा गया है। बिहार में अभी चुनिंदा एयरपोर्ट से ही उड़ाने संचालित की जाती है। वहीं इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद अन्य राज्यों से आवाजाही और आसाना हो जाएगी, इसके आसपास के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, जिससे बिहार को आर्थिक मदद भी मिलने की उम्मीद है।
मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट शुरू होने से सीतामढ़ी, गया समेत कई जिलों को होगा फायदा
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के संचालन को लेकर अभी तारीख का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले 3-4 महीने के अंदर एयरपोर्ट से विमानों का संचालन शुरू हो सकता है। संचालन शुरू होने से सीतामढ़ी, गया समेत आसपास के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, Muzaffarpur Airport शुरू होने के बाद सीतामढ़ी, गया में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, क्योंकि बड़ी संख्या में देश विदेश से लोग गया घूमने के लिए जाते है, यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि एयरपोर्ट शुरू होने के बाद कई जिलों में रोजदगार के साथ विकास कार्य भी तेजी से संपन्न होंगे।