Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ के बीच बने आरआरटीएस कॉरिडोर का लगभग 80 प्रतिशत का हिस्सा यात्रियों खुला है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा हो रहा है। इसी बीच नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानि एनसीआरटीसी दिल्ली से अलवर के बीच Namo Bharat Train चलाने की योजना बना रहा है। बता दें कि अभी दिल्ली से अलवर जानें वाले लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है। यही वजह के RRTS इस रूट पर नमो भारत चलाने की योजना बना रही है। इसके संचालन से गुरूग्राम समते कई जिलों को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली से अलवर के बीच होगा Namo Bharat Train का संचालन
बता दें कि दिल्ली से अलवर की दूरी करीब करीब 170 किलोमीटर के आसपास है, और बड़ी संख्या में अलवर और उसके आसपास रहने वाले दिल्ली-एनसीआर में काम करते है। वहीं दिल्ली-अलवर आरआरटीएस, दिल्ली को राजस्थान के अलवर से जोड़ेगी। यह गुरुग्राम, मानेसर, रेवई, भिवंडी, नीमराना और सोतानाला जैसे शहरों से होकर गुज़रेगी।
यह परियोजना अभी योजना के चरण में है। उम्मीद है कि 2025 के अंत तक इसे पूरी तरह से मंज़ूरी मिल जाएगी। अगर मंंजूरी मिल जाती है, तो यह कॉरिडोर बनने के बाद लाखों लोगों को फायदा होने की उम्मीद है, सबसे खास बात है कि इस रूट पर आने वाले कई शहरों का जबरदस्त विकास होने की उम्मीद है।
दिल्ली अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर के यह होंगे प्रमुख स्टेशन
बता दें कि दिल्ली अलवर RRTS कॉरिडोर को लेकर सुगबुगाहट भी तेज हो गई है, इसके अलावा स्टेशनों को लेकर भी सहमति बन गई है। अगर इस कॉरिडोर के प्रमुख स्टेशनों की बात करें तो इसमे मानेसर, भिवाड़ी, रेवाड़ी, अलवर शामिल है। मालूम हो कि मानेसर ऑटो और औद्योगिक कंपनियों का केंद्र है। माना जा रहा है कि Namo Bharat Train चलने इन जगहों का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है। दिल्ली-अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर के विकास से इस कॉरिडोर से जुड़े रियल एस्टेट में निवेश में भारी वृद्धि होने की संभावना है। इसके साथ ही इन जिलों में आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक रियल एस्टेट में भी जबरदस्त निवेश की उम्मीद है।