Namo Bharat Train: दिल्ली के सराय कले खां से मेरठ के बीच आखिरी स्टेशन तक ट्रायल पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि देश की सबसे तेज चलने वाली नमो भारत ट्रेन जो 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती है। बता दें कि देश की सबसे चलने वाली ट्रेन की कनेक्टिविटी सीधे दिल्ली से मेरठ के बीच शुरू हो जाएगा। जो कई शहरों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगा। बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर आधे से ज्यादा हिस्सों तक संचालन हो रहा है। वहीं अब माना जा रहा है कि जल्द ही इसे संचालन अंतिम स्टेशन तक यानि मेरठ तक शुरू हो जाएगा। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
मेरठ वासियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज – Namo Bharat Train
बता दें कि दिल्ली से मेरठ के बीच कुल 82 किलोमीटर का कॉरिडोर है। वहीं आधे से अधिक हिस्से पर इसका संचालन जारी है। लेकिन मेरठ तक अभी तक इसका संचालन नहीं हो रहा था। वहीं खबर सामने आ रही है कि दिल्ली के सराय कां लेखा और मेरठ के अंतिम स्टेशन यानि मोदिनगर तक शुरू हो सकता है। जो दोनों ही छोड़ का अंतिम स्टेशन है। बता दें कि अभी वर्तमान में इस कॉरिडोर पर मेरठ साउथ से दिल्ली के न्यू अशोक नगर के बीच 55 किलोमीटर कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है। सूत्रों की मानें तो दिसंबर के आखिरी हफ्ते में इसपर परिचालन शुरू हो सकता है।
नमो भारत ट्रेन की खासियत
Namo Bharat ट्रेन 180 किमी/घंटा की डिज़ाइन स्पीड और 160 किमी/घंटा की ऑपरेशन स्पीड से चल सकती है। इससे पहले जहां दिल्ली से मेरठ पहुंचने में 2–2.5 घंटे लगते थे, वहीं अब यह दूरी महज़ 30–35 मिनट में तय की जा सकती है। यह एनसीआर में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ा परिवर्तन है। हर ट्रेन में एक प्रीमियम कोच भी शामिल किया गया है। यह कोच अधिक आरामदायक सीटों, अतिरिक्त लेगरूम और समर्पित प्रवेश-द्वार से लैस है। बिज़नेस ट्रैवलर्स और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए यह कोच यात्रा को और सुखद बनाता है। यह ट्रेन एक एक पर्यावरण-अनुकूल यात्रा प्रणाली है क्योंकि यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक है।






