Saturday, May 24, 2025
Homeख़ास खबरेंयात्रीगण कृप्या ध्यान दें! Bihar को मिलेगी एक और Namo Bharat Train...

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! Bihar को मिलेगी एक और Namo Bharat Train की सौगात! Patna से इन शहरों के बीच हो सकता है संचालन; फटाफट चेक करें डिटेल

Date:

Related stories

Patna Video: गश्ती के लिए थाना पहुंचे दारोगा पर टूट पड़े SHO साहब! बिना मतलब जड़ा जोरदार कंटाप, सुनें पीड़ित की दुख भरी दास्तां

Patna Video: लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी यदि खुद में ही भिड़ जाएं तो क्या होगा? ऐसा सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि पटना के सम्यागढ थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

Namo Bharat Train: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों को लगातार नई सौगातें मिल रही है। इसी बीच रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल पहले से ही पटना से जयनगर के बीच Namo Bharat Train का संचालन जारी है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जल्द पटना से अन्य शहरों के बीच एक और नमो भारत ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे द्वारा विचार किया जा रहा है। माना जा रहा कि इससे बड़ी संख्या में पटना आने जाने वाले लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। बता दें कि बिहार में बड़ी संख्या में लोग एक जगह से दूसरे जगह ट्रेवल करने में ज्यादातर ट्रेनों का इस्तेमाल किया जाता है। चलिए आपको रूट व अन्य डिटेल।

पटना से बक्सर या गयाजी तक हो सकता है Namo Bharat Train का संचालन

बता दें कि अभी पटना से जयनगर के बीच Namo Bharat Train चलाई जा रही है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जल्द पटना से बक्सर या गयाजी के बीच नमो भारत ट्रेन चलाई जा सकती है। दरअसल यह ट्रेन जयनगर से करीब सुबह 5 बजे चलती है और लगभग सुबह 10 से 10.30 के बीच पटना पहुंच जाती है। वहीं शाम को 6 बजे यह ट्रेन पटना से जयनगर के लिए खुलती है। यानि करीब 8 घंटे यह ट्रेन पटना स्टेशन के यार्ड में खड़ी रहती है।

इसी को देखते हुए अब रेलव यह योजना बना रहा है कि इस समय का उपयोग करके यह ट्रेन पटना से बक्सर या गया के बीच चलाई जाए, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि इस ट्रेन को दोनों रूट पर चलाया जाएगा, जहां इसका समय व अन्य चीजें प्राप्त बैठेंगी, वहीं के लिए इसे चलाया जा सकता है, हालांकि रेलवे की तरफ से इसे लेकर किसी प्रकार का ऐलान नहीं किया गया है।

नमो भारत ट्रेन का क्या होगा रूट

अगर रेलवे द्वारा Namo Bharat Train को पटना से बक्सर के बीच चलाय जाता है तो फुलवारी शरीफ, दानापुर, बिहट, आरा होते हुए बक्सर पहुंचेगी। हालांकि यह एक अनुमानित रूट है। वहीं अगर यह ट्रेन पटना से गयाजी के बीच चलती है तो इसका संभावित रूट की बात करें तो यह ट्रेन पुनपुन, तरेंगा, जहानाबाद, बेला होते हुए गया जंक्शन पहुंचेगी। हालांकि रेलवे की तरफ से इसे लेकर जानकारी सामने आना बाकी है। माना जा रहा है कि एक और नई नमो भारत ट्रेन चलने के बाद बड़ी संख्या में यात्रियों का फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही रेलवे को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Latest stories