Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद आरआरटीएस मेरठ कॉरिडोर के बाद अब जल्द गुरूग्राम से ग्रेटर नोएडा के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा। इसका डीपीआर तैयार है और माना जा रहा है कि जल्द ही इसका कार्य शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि 61 किलोमीटर इस रूट को तैयार होने में करीब 4.5 साल से 5 साल का समय लग सकता है। बता दें कि ये रूट कई मायने में गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। अभी गुरूग्राम से ग्रेटर नोएडा में करीब 2 से 2.5 घंटे का समय लगता है, लेकिन हाई स्पीड ट्रेन के शुरू होने से मात्र 60 मिनट में गुरूग्राम से ग्रेटर नोएडा की दूरी होगी पूरी। साथ ही यात्रियों को खूसबसूरत अरावली पहाड़ का भी नजारा देखने को मिलेगा। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
क्या होगा Namo Bharat Train का संभावित रूट
अगर रूट की बात करें तो इफको चौक, मिलेनियम सिटी सेंटर, ब्रिगेडियर उस्मान चौक, वाल पहाड़ी, फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड, हनुमान मंदिर, बड़खल एन्क्लेव, शहीद भगत सिंह मार्ग, बाटा चौक, बीपीटीपी ब्रिज, अमोलिक चौक, अमृता अस्पताल फरीदाबाद, नोएडा – सेक्टर 142, एक्सप्रेसवे हब के पास संभावित स्टेशन), ग्रेटर नोएडा सेक्शन, सूरजपुर डिपो स्टेशन शामिल हो सकते है। हालांकि अधिकारिक तौर पर स्टेशनों का नाम आना बाकी है। लेकिन माना जा रहा है कि यह संभावित रूट रह सकता है। माना जा रहा है कि 60 मिनट में यह पूरी सफर कंप्लीट हो सकता है। माना जा रहा है कि इससे अरावली के खबसूरत पहाड़ भी नजर आएंगे।
नौकरीपेशा लोगों के लिए ऐसे साबित होगा गेमचेंजर
गुरूग्राम-नोएडा नमो भारत ट्रेन के रूट की बात करें तो यह कई मायने में गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। इसके चलने से नौकरीपेशा लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन काम के सिलसिले में गुरूग्राम से नोएडा और नोएडा से गुरूग्राम आते जाते है। सड़क के माध्यम से लोगों को 2 से 2.5 घंटे का समय लगता है, जिससे काफी समय व्यर्थ होता है। लेकिन नमो भारत ट्रेन के चलने से दूरी तो कम होगी ही, साथ ही जाम की समस्या से छुटकारा मिल मिलेगा। इसके अलावा पैसों की भी बचत होगी। जानकारी के मुताबिक इस पूरे रूट को तैयार होने में करीब 4.5 से 5 साल का समय लग सकता है।






