Nikhil Kamath: गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिरोधा के फाउंडर निखिल कामथ ने अपने पॉडकास्ट में पीएम मोदी का इंटरव्यू किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसी बीच टेक करोड़पति Bryan Johnson, Nikhil Kamath का बीच पॉडकास्ट छोड़ भाग गया। वहीं अब यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद Bryan Johnson ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
Nikhil Kamath का बीच पॉडकास्ट छोड़ भागा टेक करोड़पति Bryan Johnson
गौरतलब है कि Nikhil Kamath का बीच पॉडकास्ट छोड़ जाने पर टेक करोड़पति Bryan Johnson ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “जब मैं भारत में था, तो मैंने खराब वायु गुणवत्ता के कारण इस पॉडकास्ट को जल्दी समाप्त कर दिया था nikhilkamathcio वह एक दयालु मेजबान था और हमने बहुत अच्छा समय बिताया।
समस्या यह थी कि जिस कमरे में हम थे, उसमें बाहरी हवा प्रसारित हो रही थी, जिससे मेरे द्वारा लाया गया मास्क अप्रभावी हो गया था। अंदर, AQI 130 था और PM 2.5 75 µg/m³ था, जो 24 घंटे के एक्सपोज़र में 3.4 सिगरेट पीने के बराबर है। यह भारत में मेरा तीसरा दिन था और वायु प्रदूषण के कारण मेरी त्वचा पर दाने निकल आए थे और मेरी आँखें और गला जल गया था”।
खराब वायु गुणवत्ता पर ब्रायन जॉनसन ने जाहिर की गंभीर चिंता
गौरतलब है कि Nikhil Kamath के बीच पॉडकास्ट छोड़कर भागने पर खुद टेक सीईओ ने सफाई दी है। वहीं वायु गुणवत्ता पर Bryan Johnson ने चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि “भारत में वायु प्रदूषण इतना सामान्य हो गया है कि इसके नकारात्मक प्रभावों का विज्ञान सर्वविदित होने के बावजूद अब किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती। लोग बाहर भाग रहे होंगे।
शिशु और छोटे बच्चे जन्म से ही उजागर हो जाते हैं। किसी ने भी ऐसा मास्क नहीं पहना जो जोखिम को काफी हद तक कम कर सके। यह बहुत भ्रमित करने वाला था। अनिश्चित हूं कि भारत के नेता वायु गुणवत्ता को राष्ट्रीय आपातकाल क्यों नहीं बनाते। मैं नहीं जानता कि कौन से हित, पैसा और ताकत चीजों को वैसे ही बनाए रखते हैं जैसे वे हैं, लेकिन यह वास्तव में पूरे देश के लिए बुरा है”।
बढ़ते मोटापे को लेकर क्या बोला टेक करोड़पति ब्रायन जॉनसन
उन्जहोंने अपने एक्स हैंडल पर आगे लिखा कि जब मैं अमेरिका लौटा, तो मेरी आँखें यह देखने के लिए ताज़ा थीं कि मेरे लिए क्या सामान्य है। मैंने हर जगह मोटापा देखा। 42.4% अमेरिकी मोटापे से ग्रस्त हैं और क्योंकि मैं हर समय इसके आसपास रहता था, इसलिए मैं ज्यादातर इसके प्रति बेखबर रहता था। कई संदर्भों में, लंबे समय में मोटापा वायु प्रदूषण से भी बदतर है। अमेरिकी नेता मोटापे पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा क्यों नहीं करेंगे? क्या हित, पैसा और ताकत चीजों को वैसे ही रखते हैं जैसे वे हैं लेकिन वास्तव में पूरे देश के लिए खराब हैं। हालांकि टेक करोड़पति द्वारा बीच में ही Nikhil Kamath का पॉडकास्ट छोड़कर जाने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिर गई है।