Saturday, April 19, 2025
Homeख़ास खबरेंबड़ी खबर! ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समीप 35 किलोमीटर लंबे रोड का...

बड़ी खबर! ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समीप 35 किलोमीटर लंबे रोड का होगा निर्माण, Noida International Airport आने वाले यात्रियों की खुल जाएगी किस्मत; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Noida International Airport: एशिया का सबसे बड़ा और बेहद शानदार एयरपोर्ट जल्द बनकर तैयार होने जा रहा है। इससे पहले ही नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा और उसके आसपास रहने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास एक नया 35 किलोमीटर लंबा रोड बनने जा रहा है, जिससे नोएडा और उसके आसपास रहने वाले लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा, साथ ही Noida International Airport आने जाने वाले लोगों के लिए रास्ता बेहद आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि जल्ह ही नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट की शुरूआत होने जा रही है।

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समीप 35 किलोमीटर लंबे रोड का होगा निर्माण

बताते चले कि नोएडा एक्सप्रेसवे के समीप नोएडा प्राधिकरण ने एक नया 35 किलोमीटर लंबे हाईवे बनाने की मंजूरी दे दी है। यमुना तटबंध के समानांतर आठ लेन की सड़क या कालिंदी कुंज से यमुना एक्सप्रेसवे तक छह लेन की एलिवेटेड सड़क का विकल्प मौजूद है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषण करने का निर्देश दिया है।

Noida International Airport आने वाले यात्रियों की खुल जाएगी किस्मत

गौरतलब है कि एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि Noida International Airport की जल्द शुरूआत होने जा रही है, जिससे माना जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या में गाड़ियों का आवागमन हो सकता है। वहीं इस 35 किलोमीटर लंबे हाईवे बनने के बाद एक्सप्रेसवे का बोझ काफी कम हो जाएगा, इसका अलावा दिल्ली-एनसीआर से आने जाने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, उसके साथ ही इस हाईवे के बनने के बाद लोगों का समय भी काफी बचेगा और नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट तक की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। इसके अलावा लोगों को पूरी तरह जाम से निजात मिल जाएगा, और लोगों का समय भी बचेगा।

Latest stories