गुरूवार, दिसम्बर 11, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport: 'एटीसी टावर से लेकर रनवे तक…' उद्घाटन से पहले...

Noida International Airport: ‘एटीसी टावर से लेकर रनवे तक…’ उद्घाटन से पहले दिखा इस एयरपोर्ट का खूबसूरत इंटीरियर; जानें खासियत

Date:

Related stories

Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अभी भी इसके उद्घाटन को लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं गई है। बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कई मायने में काफी आधुनिक बनाया गया है। जिससे विदेशों से आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है कि जिसमे एयरपोर्ट का इंटीरियर दिखाया गया है। इसकी खूबसूरती देख आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Noida International Airport का इंटीरियर देख खिल उठेगा चेहरा

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वीडियो The Uttar Pradesh Index नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। जिसमे एटीसी टावर, रनवे, अतिरेक, रडार और अग्नि सुरक्षा तैयारी, यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान, समेत खूबसूरत इंटिरियर शामिल है। बता दें कि आगामी हवाई अड्डे के कारण तेजी से वाणिज्यिक, आवासीय और औद्योगिक विकास हो रहा है, और जेवर तेजी से एक प्रमुख निवेश क्षेत्र के रूप में उभर रहा है।

1 हजार से अधिक सीआईएसएफ जवानों की तैनाती, एआई कैमरे घुसपैठ डिटेक्टर समेत कई चीजें शामिल है। यानि सुरक्षा के लिहाज से यह कई मायने में गेमचेंजर साबित हो सकता है। साथ ही इसे इतना खूबसूरत बनाया गया है, जिसके देख सबकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियत जान रह जाएंगे दंग

अगर नोए़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खासियत की बात करें तो इसे वर्ल्ड क्लास सुविधा को देखते हुए बनाया गया है। जिसमे यात्रियों की एंट्री से लेकर एग्जिट तक, हवाई अड्डे को मॉडर्न और विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर बनाया गया है। इसके अलावा दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी दवाब कम होने की उम्मीद है। सिर्फ यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि वाणिज्यिक माल और कार्गो ऑपरेशन को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है — इससे व्यापार, लॉजिस्टिक्स और रोजगार को भी लाभ मिलेगा। यानि हर मामले में यह एयरपोर्ट टॉप क्लास का बनाया गया है। जो दर्शाता है कि कैसे यह गेमचेंजर साबित होने जा रहा है।

Latest stories