Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश खुशखबरी! नोएडा के लोगों को मिलेगी डबल डेकर बस की सौगात, Noida...

खुशखबरी! नोएडा के लोगों को मिलेगी डबल डेकर बस की सौगात, Noida International Airport जानें वाले यात्रियों को ऐसे होगा जबरदस्त फायदा; चेक करें रूट

Noida International Airport: जल्द ही नोएडा की सड़कों पर डबल डेकर बस दौड़ती हुई नजर आएगी। जिससे आसपास के लोगों को जबरदस्त फायदा की उम्मीद है।

0
Noida International Airport
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida International Airport: देश के लोग लंबे वक्त से नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार कर रहे, हालांकि इसमे लगातार देरी ने यात्रियों को चिंता में डाल दिया है। आपको बता दें कि एशिया के सबसे बड़े Noida International Airport की शुरूआत जून के आखिरी तक हो सकती है, हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, जानकारी के मुताबिक 90 प्रतिशत इस एयरपोर्ट का काम पूरा हो गया है, बस डीजीसीए से लाइसेंस लेना बाकी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जल्द ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट तक डबल डेकर बस चलााई जा सकती है, जिससे यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मिलने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

नोएडा से Noida International Airport केे बीच चलेगी डबल डेकर बस

जल्द ही नोएडा की सड़कों पर डबल डेकर बस दौड़ती हुई नजर आएगी। जी हां आपने बिल्कुल सहीं सुना, अब जल्द नोए़डा और आसपास के लोग डबल डेकर बस जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रहेंगी उसका लुत्फ उठा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक यह बस मोरना डिपो से परी चौक होते हुुए Noida International Airport तक चलाई जाएगी, हालांकि अभी केवल दो ही डबल डेकर बसों का इस रूट पर संचालन किया जाएगा,

वहीं इसकी डिमांड बढ़ने के बाद और भी बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि दिल्ली, गाजियाबाद से नोएडा इटंरनेशल एयरपोर्ट की दूरी काफी कम हो जाएगी, और यात्री इस बस का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

डबल डेकर बस से यात्रियों को कैसे होगा जबरदस्त होगा फायदा

बता दें कि Noida International Airport शुरू होने के बाद दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे का दवाब कम होने की उम्मीद है। यानि दिल्ली, एनसीआर, मेरठ, सहारनापुर और आसपास में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होने की उम्मीद है। वहीं नई डबल डेकर बस चलने के बाद दिल्ली के लोग मेट्रो से पहुकर ग्रेटर नोएडा पहुंच सकते है और वहां से बस पकड़कर एयरपरोर्ट तक जा सकते है, इसके अलावा गाजियाबाद के लोगों को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

वहीं एयरपोर्ट से आने वाले विदेशी यात्रियों को भी डबल डेकर बस की सुविधा प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा मोरना डिपो में इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिंग स्टेशन भी बनकर तैयार हो चुका है। विद्युत कनेक्शन होने के बाद यहां इलेक्ट्रिक बसों के चार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Exit mobile version