Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जो भारत के यूपी के जेवर में स्थित है। बता दें कि इस हवाई अड्डे का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अभी आम यात्रियों के लिए इसे खोला नहीं गया है। माना जा रहा है कि जुलाई में इस Noida International Airport को खोल दिया जाएगा, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है। बता दें एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए कई शहरों को एक्सप्रेसवे, लग्जरी बसों के माध्यम से कनेक्टिविटी बनाई जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
सड़कों के माध्यम से कई शहरों के साथ जुडे़गा Noida International Airport
सबसे पहले हम बात करेंगे भंगेल एलिवेटेड रोड के बारे में जो जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है। इस रोड के शुरू होती है नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को जाम से निजात मिलेगी, साथ ही Noida International Airport तक पहुंच और आसान हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास लिंक रोड के लिए अतिरिक्त 48.6 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जेवर हवाई अड्डे से जोड़ेगा।
इसके साथ ही एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी बनेगा जो फरीदाबाद से सीधा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्ट रहेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा। यह एक्स्प्रेसवे बुलंदशहर से यमुना एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा कई एक्सप्रेसवे है, जिसे एयरपोर्ट से जुड़ने के लिए तेजी से निर्माण किया जा रहा है। माना जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के बनने के बाद सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ समेत कई शहरों और जिलों की कनेक्टिविटी सीधी हो जाएंगी।
दिल्ली समेत इन जगहों से एयरपोर्ट तक चलेंगी बसें
गौरतलब है कि Noida International Airport की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई जगहों से बसों के परिचालन पर भी विचार किया जा रहा है। बता दें कि ये बसे दिल्ली से एयरपोर्ट तक चलाई जाएंगी, ताकि यात्री आसानी से एयरपोर्ट पहुंच सकें। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच भी आधुनिक बसें चलाई जाएंगी। वहीं खबरें तो ये भी सामने आ रही है कि नोएडा के परी चौक से नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट तक डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि इससे कई शहरों के एयरपोर्ट क पहुंच बेहद आसान हो जाएगी।