सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport शुरू होने से पहले यूपी सरकार का बड़ा फैसला!...

Noida International Airport शुरू होने से पहले यूपी सरकार का बड़ा फैसला! Greater Noida से कनेक्ट होगा एयरपोर्ट; Ghaziabad का भी बदलेगा हुलिया

Date:

Related stories

Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले कनेक्टिविट को बढ़ाने के लिए यूपी सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है। मालूम हो कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सबसे नजदीक शहर है, वह है ग्रेटर नोएडा, जिसे ध्यान रखते हुए लगातार वहां से Noida International Airport की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए योजना बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के ग्रेटर नोएडा की दूरी करीब 40 किलोमीटर के आसपास है। वही अब दोनों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक नई सड़क की मंजूरी यूपी सरकार ने दे दी है।

Noida International Airport शुरू होने से पहले यूपी सरकार का बड़ा फैसला

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट और जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच संपर्क सुधारने के उद्देश्य से 3 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की योजना शुरू की है। यह नई सड़क ग्रेटर नोएडा में मौजूदा 130 मीटर चौड़ी सड़क को 120 मीटर चौड़ी यमुना सिटी रोड से जोड़ेगी, जिससे हवाई अड्डे के गलियारे की ओर जाने वाले सड़क नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण अंतर खत्म हो जाएगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यूपी सरकार ने इसे लेकर जल्द मंजूरी दे सकती है।

Noida International Airport के खुलने के बाद तो गाड़ियों की संख्या में काफी अधिक बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके देखते हुए नए 3 किलोमीटर सड़क बनाने पर विचार किया जा रहा है। मालूम हो की ग्रेटर नोए़डा से एयरपोर्ट की दूरी काफी कम है, और यहीं सबसे पास का शहर जिस वजह से यहां पर लगातार विकास कार्यों को किया जा रहा है, ताकि जब एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाए, तो यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Ghaziabad का भी बदलेगा हुलिया

वर्तमान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा एक्सटेंशन और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों से आने-जाने वाले यात्रियों के पास यमुना एक्सप्रेसवे कॉरिडोर से जेवर तक पहुंचने के लिए कोई सीधा मार्ग नहीं है। वहीं यह 3 किलोमीटर नई सड़क बनने से गाजियाबाद के लोग आसानी से एयरपोर्ट तक की पहुंच हो जाएगी। वहीं जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलने की उम्मीद है। Noida International Airport के संचालन को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है, वहीं उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर तक इसका संचालन हो सकता है। हालांक इसकी तारीख को लेकर अभी तक ऐलान नहीं किया गया है।

Latest stories